इस रक्षाबंधन महंगे गिफ़्ट्स नहीं, बल्कि ये 10 गिफ़्ट देकर अपनी बहन को ख़ुश कर दीजिए

Kratika Nigam

राखी की डोर वो मज़बूत डोर होती है, जो भाई-बहन को प्यार के धागे में बांधती है. बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती और उसकी लंबी उम्र की कामना करते हैं. साथ ही भाई उन्हें प्यार से तोहफ़े देते हैं और उनकी रक्षा करने का वादा करते हैं. ये त्‍योहार भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते और प्‍यार का प्रतीक है. इस त्यौहार की ख़ास बात ये है कि इसे न सिर्फ़ हिन्‍दू बल्‍कि अन्‍य धर्म के लोग भी पूरे जोश के साथ मनाते हैं. भाई अपनी बहनों को गिफ़्ट तो देते हैं और देंगे, लेकिन हमने कुछ लोगों से बात की और ये जानने की कोशिश की कि उन्हें इस राखी अपने भाइयों से क्या चाहिए.

ये रहे उनके जवाब:

1. दोस्तों के साथ अपने मर्ज़ी से घर आने-जाने और खुलकर जीने का हक़ चाहिए.

aconsciousrethink

2. मुझे पैसे और महंगे कपड़े नहीं चाहिए, मुझे अपने लिए अच्छा-बुरा चुनने की आज़ादी चाहिए.

inkhabar

3. मैं पहनूं क्या नहीं… ये मेरी पसंद चाहिए. मेरे कपड़ों से मुझे कम या ज़्यादा मत आंको.

publicwords

4. अपने फ़ैसले लेने का हक़ चाहिए.

forbes

5. ऐसे दकियानूसी लोगों से दूर रहने का हक़ चाहिए, जिन्हें सिर्फ़ हम लड़कियों के कैरेक्टर पर उंगली उठाना आता है. 

zeenews

6. शादी के लिए उम्र के बंधन में मत बांधों.

intoday

7. रिश्तेदारों की गॉसिप से छुटकारा दिला दो.

inthesetimes

8. मुझे अपना करियर चुनने का हक़ दो. ताकि मैं अपने भविष्य में काश को लेकर न बैठूं.

soundlinesgroup

9. शादी के लिए पार्टनर चुनने का हक़ सिर्फ़ मुझे होना चाहिए. 

affluentvitality

10. मुझे अपने दोस्तों को अपनी मर्ज़ी से चुनने का हक़ हो. ये नहीं कि अगर मेरा कोई दोस्त लड़का है, तो उसके साथ मुझे कहीं जाने की इजाज़त न मिले.

hindustantimes

अगर ये गिफ़्ट दे दिए, तो आपकी बहन इस रक्षाबंधन को कभी नहीं भूलेगी.   

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं