हाय कोरोना! तेरी वजह से बारिश का मौसम बिना ये 10 बातें कहे ही निकल जाएगा

Ishi Kanodiya

देवियों और सज्जनों, सस्ती फ़ोटोग्राफ़ी का शौक़ रखने वाले हर व्यक्ति का पसंदीदा ‘बारिश’ का मौसम हमारे बीच आ चुका है.  

हर साल की तरह सड़कें स्विमिंग पूल बनने में इस बार भी कामयाब हुई हैं. मेंढक इधर-उधर, टर्र-टर्र करने पहुंच गए हैं. कोरोनाकाल में भी आप एक-आधा सज्जन व्यक्तियों को बाइक पर गेड़ियां लगाने का अद्भुत दृश्य देखने का भी सौभाग्य प्राप्त हो ही जाएगा.  

माता जी हर साल की तरह चाय और पकोड़े बना रही हैं. आस-पास ख़ुशी का वातावरण है मगर दिल में अभी भी थोड़ा सा जग सूना-सूना है. 

ये सूनापन इस साल लगभग पूरा देश महसूस कर पा रहा है क्योंकि कोरोना की वजह से वो न तो बाहर निकल पा रहा है और न ही बारिश के वक़्त अपने इन बुनियादी मानवाधिकारों का अभ्यास कर पा रहा है.  

Designs by: Saransh Singh

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं