10 बार शाही परिवारों की इन महिलाओं ने परंपराओं को निभाने के लिए पहने पुश्तैनी कपड़े और ज्वैलरी

Kratika Nigam

शाही घरों में परंपराओं को बहुत ही गंभीर रूप से निभाया जाता है. ये परंपराएं उनके नैतिक मूल्यों और भावनाओं से जुड़ी होती हैं, जिसके चलते उन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी कई कपड़ों और सामान को भी अपने बड़ों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहनना पड़ता है. हालांकि, उनके पास इतना कुछ होता है कि वो उस जैसी 10 चीज़ें नई ख़रीद लें, लेकिन परंपराओं को निभाने के लिए उन्हें वही अपनाना पड़ता है. 

ऐसी ही कुछ रॉयल फ़ैमिली हैं, जिन्होंने अपनी परंपराओं को पूरे दिल से निभाया.

1. मेघन का डायमंड पेंडेट

wikimedia

2018 में न्यूज़ीलैंड की अपनी यात्रा के दौरान, मेघन मार्कल ने एक स्पाइरल पेंडेट पहना था. इस पेंडेट की डिज़ाइन ‘ता मोको‘ की पारंपरिक कला से प्रेरित थी, जो माओरी लोगों द्वारा प्रचलित टैटू का एक पुराना रूप था. एक स्थानीय ज्वैलर द्वारा बनाया गया ये पेंडेट न्यूज़ीलैंड की सांस्कृतिक विरासत को एक श्रद्धांजलि था.

2. डायना का चोकर हेडबैंड

pinterest

डायना अपने विद्रोही और वास्तविक चरित्र के लिए प्रसिद्ध थीं. इन्होंने एक रानी से डायमंड का चोकर उधार लेकर हेडबैंड की तरह पहना था, हालांकि, रानी के दिमाग़ में ऐसा नहीं था, लेकिन ये हेडबैंड डायना की आज़ादी और स्टाइल का प्रतीक बना.

3. Sarah Ferguson की शादी की ड्रेस और फ़्लॉवर क्राउन

eastnews

Fergie की सिल्क की ड्रेस प्रतीकात्मकता से भरी थी. इसमें S सारा के लिए लिखा गया था, जिसे इम्ब्रॉयडरी से सजाया गया था. अपनी शादी के सर्टिफ़िकेट पर हस्ताक्षर करने से पहले, सारा ने अपने हेडड्रेस के रूप में एक फ़्लॉवर क्राउन पहना था, लेकिन जैसे ही सर्टिफ़िकेट से जुड़ी सारी औपचारिकता पूर हुई उन्होंने इसे उतार दिया और जिसे रानी ने ख़ुद सारा को दिया था. फ़्लॉवर क्राउन को निकाल देने की वजह से ये सारा की शाही परिवार में एंट्री का प्रतीक बनी.

4. प्रिंसेस डायना का Tiara

seoghoer

प्रिंसेस डायना के परिवार के पास अपने ख़ुद के गहनों का एक बहुत ही ख़ूबसूरत संग्रह था. मगर 1981 में अपनी शादी के दिन, डायना ने अपनी दादी के हेयरलूम Tiara को पहना था. डायना के अलावा इनकी बहन ने भी इसे अपनी शादी के दिन पहना था, जो इसके बाद एक परंपरा बन गई.

5. क्वीन एलिज़ाबेथ की शादी की ड्रेस

webnoviny

क्वीन एलिज़ाबेथ की शादी 1947 में हुई और उनके सिल्क वेडिंग गाउन में मोतियों और क्रिस्टल के साथ स्प्रिंग फूलों की कढ़ाई थी. इस ड्रेस को एक बेहतर भविष्य का मैसेज देने के लिए तैयार किया गया था. ये ड्रेस 1482 की Sandro Botticelli की पेंटिंग Allegory of Spring से भी प्रेरित थी, जो शादी के लिए ही बनाई गई थी. 

6. केट की श्रद्धांजलि ड्रेस

constative

अक्सर, जब रॉयल्स दुनिया भर में यात्रा करते हैं, तो वे उस देश को उनके रंगों या पोशाकों के जरिए श्रद्धांजलि देते हैं. ऐसा ही कुछ 2017 में केट ने अपने जर्मनी के दौरे पर किया, जब उन्होंने ईगल्स से सजी एक पोशाक पहनी थी, जो जर्मनी का राष्ट्रीय पक्षी है. इस ड्रेस को जर्मन डिज़ाइनर द्वारा बनाया गया था.

7. प्रिंसेस Eugenie की ओपन-बैक शादी की ड्रेस

gettyimages

प्रिंसेस Eugenie को बचपन में Scoliosis जैसी बीमारी को दूर करने के लिए सर्जरी करानी पड़ी थी, जो उनकी पीठ पर एक निशान छोड़ गई. निशान उसकी पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया, इसलिए उन्होंने इसे अपनी शादी में न छिपाने का फ़ैसला किया और एक ओपन बैट वेडिंग ड्रेस पहनकर इसे दिखाया.

8. डेनमार्क की प्रिसेंस मैरी का रूबी का Tiara

dailymail

डेनिश प्रिसेंस मैरी अक्सर बड़े-बड़े आयोजनों में हिस्सा लेने के दौरान रूबी और हीरे की Tiara पहनती हैं. इसके पीछे एक कहानी है. इसे पहली बार Désirée Clary ने पहना था, जो First Lady थीं, जो नेपोलियन बोनापार्ट से जुड़ी थीं. इस Tiara को कई देशों और परिवारों में पहना गया इसके बाद डेनमार्क में इसका अंत हुआ. ये एक लंबी परंपरा का प्रतीक है जो यूरोपीय शाही परिवारों में पीढ़ी दर पीढ़ी पहन जाता है.

9. मेघन की शादी का घूंघट (Veil)

eastnews

मेघन मार्कल की शादी की पोशाक में एक सुंदर रेशम का 5 मीटर लंबा घूंघट यानि Veil था, जिसमें किनारे पर सुंदर सी कढ़ाई की गई थी. मेघन ने कॉमनवेल्थ में शामिल हुए 53 देशों को उनके शादी समारोह का हिस्सा बनने की कामना की थी. इसलिए, उनके Veil को प्रत्येक कॉमनवेल्थ देश के मुताबिक़ ही डिज़ाइन किया गया था.

10. न्यूबॉर्न बेबी को इंट्रोड्यूस करने के लिए Duchess Kate की ड्रेस

eastnews

कैम्ब्रिज की रानी, कैथरीन उर्फ़ केट ने जुलाई 2013 में न्यूबॉर्न प्रिंस जॉर्ज को दुनिया से इंट्रोड्यूस कराने के लिए एक नीली पोल्का-डॉट ड्रेस पहनी थी. ऐसा करके उन्होंने प्रिसेंस डायना यानि अपनी सास को श्रद्धांजलि दी. ये पोशाक प्रिंस विलियम के साथ 30 साल पहले अस्पताल से निकलते समय डायना ने पहनी थी.

ikub

2018 में, केट ने अपने दूसरे न्यूबॉर्न प्रिंस को दुनिया से मिलवाने के लिए एक सफ़ेद लेस कॉलर वाली लाल ड्रेस पहनी थी, जो डायना ने 1984 में प्रिंस हैरी को दुनिया से इंट्रोड्यूस कराते समय पहनी थी.

परंपराओं के निभाना कोई इनसे सीखे.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं