सेफ्टी पिन, एक छोटी-सी चीज जो आपकी इज्ज़त खराब होने से बचा सकती है. भारतीय माताओं के लिए बच्चों को सबक सिखाने और डराने धमकाने का बेहतरीन हथियार. ‘देखन में छोटा लगे, घाव करे गंभीर’ कहावत तो मानो इसी के लिए बनी है. पर क्या आप जानते हैं इस छोटू आॅल राउंडर को किसने, कब और क्यों बनाया था? क्या ये पहला आविष्कार है या कोई और सभ्यता भी इसे इस्तेमाल कर चुकी है? नहीं, तो हम बताते हैं, सेफ्टी पिन से सम्बंधित कुछ रोचक बातें.
1. साल 1849 में Walter Hunt ने इसका आविष्कार अपने 15$ के कर्ज को चुकाने के लिए किया था.