हर इंसान का शौक ही होता है, जो उसे दूसरों से अलग बनाता है. जैसे देखिये किसी का शौक लिखना होता है, किसी का गाना होता है, किसी को खामोश रहना पसंद होता है, तो किसी को भीड़ में खड़े एक खास चेहरे को निहारने का शौक होता है. ऐसे ही कुछ लोगों का शौक होता है, नदियों और समुद्र के किनारों से पत्थरों को उठा कर अपना एक कलेक्शन बनाने का. कुछ ऐसा ही शौक लिए André Quirinus Zurbriggen ने पिछले 10 वर्षों के दौरान कई पत्थरों को अपने कलेक्शन में जगह दी. पर इस शौक के साथ-साथ उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी जोड़ दी, जिसकी वजह से उन्होंने सिर्फ ऐसे पत्थरों को चुना, जिन पर इंग्लिश अल्फाबेट थे.
आज हम आपको उनके कलेक्शन में जमा उन्हीं पत्थरों की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिन्हें देख कर आप भी कहेंगे शौक बड़ी चीज़ है.
सच में अगर शौक के साथ-साथ क्रिएटिविटी जुड़ जाये, तो कुछ नई ही चीज़ देखने को मिलती है. आप भी क्या कुछ ऐसा शौक रखते हैं?
कमेंट और शेयर करके हमें भी बताइए.
Source: boredpanda