1000 Robots जब एक साथ Dance करते हैं, तो जानते हैं क्या होता है? माहौल बनता है और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी

Akanksha Thapliyal

मस्ती में नाचते हए Robots देखे हैं? अगर देखे भी होंगे, तो ये नहीं देखा होगा. चीन में 1000 रोबोट्स ने एक साथ डांस किया और Guinness Book of World Records में नाम दर्ज करवाया.

1000 रोबोट्स को मस्ती में एक साथ डांस करते देखने के लिए लोग चीन के Guangzhou Baiyun International Convention Centre पहुंचे. क्यूट से ये छोटे-छोटे रोबोट मस्ती में एक-साथ Foot Tapping कर रहे थे, हवा में हाथ हिला रहे थे और झूम रहे थे.

ये सब बोलने में इतना ख़ूबसूरत नहीं लग रहा होगा, जितना ये विडियो देखने में लगेगा:

इन मिनी रोबोट्स को Dobi कहा जाता है और इन्हें चीन की ही एक कंपनी Manufacture करती है. इसे बनाने वाली WL Intelligent Technology का कहना है कि इस खिलौने की बॉडी में 17 जॉइंट्स हैं, जिस वजह ये किसी भी तरह का Movement करने में सक्षम है. 

ये Advanced Toy सिर्फ़ मामूली डांस नहीं, Kung Fu, बॉक्सिंग के ख़तरनाक मूव्स भी कर सकता है और गा भी सकता है. कंपनी अपने इस Product को लेकर बहुत गर्व महसूस करती है और वो दुनिया को ये भी बताना चाहते हैं कि ये सिर्फ़ एक खिलौना न होकर Chinese Technology का एक नायाब उदाहरण है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं