अविश्वसनीय पर सच! 104 साल की इस महिला की लंबी उम्न का राज़ पौष्टिक आहार नहीं, बल्कि डाइट कोक है

Akanksha Tiwari

अब तक आपने लोगों को अपने स्वस्थ जीवन का क्रेडिट पौष्टिक आहार, योगा, जिम या मेडिटेशन को देते हुए सुना होगा, लेकिन वहीं एक महिला ऐसी भी है जिसकी लंबी उम्र का राज़ ये सारी चीज़ें नहीं, बल्कि डाइट कोक है.

ख़बर सुनने में भले ही अजीब लग रही हो, पर हकीकत यही है. मिलिए Michigan के Grand Rapids में रहने वाली इस 104 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला से. Theresa Rowley नामक इस महिला ने हाल ही में ‘WZZM’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि 100 साल का होने पर मैंने नहीं सोचा था कि मैं 104 साल तक जीवित रहूंगी. पर 101 साल का होने पर मुझे कुछ नहीं हुआ और आज मैं 104 साल की हूं फिर भी सही सलामत हूं.

अपनी लंबी उम्र के राज़ का ख़ुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि वो दिन में कम से कम एक बार सोडा केन ज़रुरी लेती हैं.

बीते एक जनवरी को अपना 104वां जन्मदिन मनाने वाली Rowley बताती हैं कि मेरा एक बैग डाइट कोक के खाली डिब्बों से भरा हुआ है. शॉपिंग के लिए जाना है, तब डाइट कोक लेकर आऊंगी. आगे वो कहती हैं कि मुझे डाइट कोक पीना बहुत पसंद है. साल 1982 में अमेरिका में डाइट कोक को लॉन्च किया गया था, तब Rowley की उम्र 68 साल थी.

हालांकि, वैज्ञानिकों का मानना है कि डाइट कोक सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है. डाइट कोक का सेवन करने से डायबिटीज़ और ओबेसिटी जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इसके अलावा बीते साल अप्रैल में Boston University द्वारा किए गए अध्यन से पता चला कि कोक में ज़्यादा शुगर की मात्रा होने के कारण स्ट्रोक और पागलपन जैसी गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं. वैज्ञानिकों ने ये रिसर्च 4,400 व्यस्कों पर की थी.

Source : Dailymail

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं