भारतीय सेना के जवानों की कही वो 11 प्रेरणादायक बातें, जिनमें देशप्रेम का जज़्बा कूट कूटकर भरा है

Maahi

देश की आन, बान और शान ‘भारतीय सेना’ हर मुश्किल घडी में बड़ी निडरता के साथ हर वक़्त हमारी रक्षा के लिए तैयार रहती है. किसी दुश्मन देश को मुहतोड़ जवाब देना हो या फिर किसी प्राकृतिक आपदा से देश को बचाना. भारतीय सेना के जवान जान हथेली पर रखकर पहली पंक्ति में खड़े रहते हैं. देश की ख़ातिर इन शूरवीरों को मुश्किल से मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ता है.

आज हम आपको भारतीय सेना के जवानों द्वारा कही 11 प्रेरणादायक बातें बताने जा रहे हैं. जिनमें देश के लिए मर मिटने की झलक देखने को मिलती हैं-

1- फ़ील्ड मार्शल मानेकशॉ

2- कैप्टन विक्रम बत्रा

3- कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे

4- लेफ़्टिनेंट अरुण खेत्रपाल

5- फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ

6- कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे

7- मेजर सोमनाथ शर्मा

8- फ़्लाइंग ऑफ़िसर प्रेम रामचंदानी  

9- कैप्टन विक्रम बत्रा 

10- भारतीय सेना के ऑफ़िसर  

11- अफ़िसर्स ट्रेनिंग अकेडमी, चेन्नई  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं