मिस्त्र के पिरामिड, ख़ून के प्यासे वाइकिंग्स वगैरह वगैरह… इस धरती पर कई सभ्यताएं आईं, बसीं और ग़ायब हो गईं.
कुछ सभ्यताएं जिनके बारे में हम ज़्यादा नहीं जानते-
1. Easter आईलैंड
इकलौते आर्ट पीस के लिए शायद ही किसी सभ्यता को इतनी पॉपुलैरिटी मिले, पर एक जैसे दर्जनों आर्ट पीस हों, तो मिल ही जाती है. ईस्टर आईलैंट पर ख़ुदाई में मिले ‘हेड्स’ विश्वभर में मशहूर हैं.
2. Silla सभ्यता
कुछ सभ्यताएं ऐसी भी हैं, जिनके बारे में ज़्यादा कुछ जानने की इच्छा न हो, ऐसी ही है सभ्यता है सिला. कोरिया पर हज़ारों सालों तक राज करने वाली इस सभ्यता ने अपने पीछे कंकालों के अलावा ज़्यादा कुछ नहीं छोड़ा है.
3. Punt के लोग
मिस्त्र के आस-पास इस सभ्यता के होने के सुबूत मिले हैं. पर आज तक ये पता नहीं चला है कि ये सभ्यता असल में किस क्षेत्र में पली-बढ़ी. शोध से पता चला है कि इस सभ्यता के लोग काफ़ी अमीर थे.
4. The Omlecs
Omlecs के बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी की वजह है बड़े पत्थरों पर बने सिर जो ऐसे ही इधर-उधर पड़े मिले थे. निश्चित तौर पर इस सभ्यता के बारे में और भी बातें रही होंगी पर इसका पता अब तक नहीं चला है.
5. Maya सभ्यता
माया प्राचीन सभ्यताओं में सबसे ज़्यादा मशहूर है पर इसका मतलब ये नहीं की इतिहासकार इस सभ्यता के सभी राज़ जान चुके हैं. दक्षिण अमरीका में फली-फूली इस सभ्यता के ज़्यादातर चिन्हों को प्रकृति ने ही हमेशा हमेशा के लिए छिपा लिया है. इस कारण से कई राज़ अनसुलझे रह गए हैं और कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं.
6. The Sanxingdui
चीन के प्राचीन इतिहास के बारे में हमारे पास काफ़ी जानकारी है. हां पर इसका मतलब ये नहीं है कि यहां कि हर सभ्यता के बारे में हम सबकुछ जानते हैं. The Sanxingdui सभ्यता चीन की बेहद शक्तिशाली सभ्यता थी. धरती के मानचित्र से लगभग 3000 साल पहले ये सभ्यता मिट गई. शोध से पता चला है कि भूकंप की वजह से इस सभ्यता का नाम-ओ-निशान मिट गया.
7. Madagascar के Austronesians
अफ़्रीका के इतिहास पर नज़र डालें तो आपस में लड़कर, अपना वर्चस्व बनाने वाली सभ्यताओं के बारे में पता चलता है. एक सभ्यता ऐसी थी, जो इन सबसे अलग-थलग थी.
8. Nabta Playa
सभ्यता के लोगों को प्राचीन एस्ट्रोनॉमर कहा जाता है. इस सभ्यता के लोग 11 हज़ार साल पहले धरती पर थे. ये पहली संस्कृति है, जिसमें एस्ट्रोनॉमी के सुबूत मिले. तारों की गति का पता लगाने के लिए वे पत्थरों पर निशान बनाते थे. इस सभ्यता के लोग रेगिस्तान में रहते थे, जिस वजह से इनके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है.
9. Bell Beaker संस्कृति
इस सभ्यता के रहस्य के लेवल का पता इसी से लगा लीजिए कि इस सभ्यता का नाम लोगों पर नहीं वस्तु पर रखा गया. ये सभ्यता तकरीबन 4600 साल पहले इंग्लैंड में थी और इसके लोग गाय और बकरियां चराते थे.
10. The Sea के लोग
इतिहास की सबसे ‘कूल’ सभ्यता है ये. 1276 BC से 1178 BC के आस-पास इस सभ्यता के Mediterranean क्षेत्र के आस-पास होने के सुबूत मिले हैं.
11. Clovis सभ्यता के लोग
क्लोविस का मतलब है तीर के ऊपर का नुकीला हिस्सा. इनका नाम ऐसा इसलिए पड़ा क्योंकि इस सभ्यता के लोगों ने एक पूरे महाद्वीप पर ये छोड़ रखे थे. उत्तरी अमेरिका में इस सभ्यता के होने के सुबूत मिले पर इनके बारे में काफ़ी जानकारियां नहीं हैं.
लेख कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में बताइए. हम इतिहास के ऐसे ही और अनसुने किस्से लेकर आएंगे.