कौन होगा जिसे सोना न पसंद हो? गोल्ड वाला नहीं Sleep वाला सोना. बचपन में तो कभी-कभी स्कूल भी नहीं जाते थे सोने के चलते. जब मन करे सो जाओ जब मन करे उठो. यहां तक कि मम्मी तो टाइम बना देती थीं सोने का. जब से बड़े हुए तब से वो आज़ादी छिन गई. जब सोने चलो तो न जाने कितने काम याद आ जाते हैं. मगर आज भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो नींद आने पर किसी की नहीं सुनते उन्हें बस अपनी नींद नज़र आती है. और वो जहां जगह पाते हैं वहीं सो जाते हैं.
जिन्हें हर वक़्त नींद आती है वो लोग इन बातों से ज़रूर इत्तेफ़ाक़ रखेंगे:
1. लोग अकसर पूछते हैं कि आप थके-थके लग रहे हैं, लगता है नींद पूरी नहीं हुई.
2. नींद के चलते आप हर प्लान कैसंल कर देते हैं.
3. आपके पास कपड़ों में सबसे ज़्यादा नाइट ड्रेस होती हैं.
4. आपको उठने के लिए कम से कम 1 घंटा चाहिए होता है.
5. आपका सबसे बड़ा दुश्मन अलार्म बन जाता है जो आपको सोने नहीं देता.
6. आप किसी के भी रात वाले दोस्त नहीं हो.
7. जिनको ज़्यादा नींद आती है उनकी फ़ेवरेट एक्सरसाइज़ Yawning होती है.
8. दूसरों को आप बहुत ही मूडी और गुस्सैल लगते हो.
9. आप अकसर अपनी चाबियां वॉलेट और ज़रूरी चीज़ भूल जाते हैं
10. आप कहीं पर कभी भी सो सकते हैं.
11. जब नींद आती है तभी फ़ोन में दुनियाभर के मैसेज पढ़ने के लिए पड़े होते हैं.
होता है न ऐसा.
Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.