‘रात में नींद आती नहीं, वर्क फ़्रॉम होम में जाती नहीं’ समस्या के शिकार लोगों के लिए 11 तोड़ू टिप्स

Sanchita Pathak

वर्क फ़्रॉम होम इज़ द न्यू नॉर्मल

वर्क फ़्रॉम होम सीन्स
वर्क फ़्रॉम होम मेड मी डू दिस

फलाना ढिमकाना, ये वो कैप्शन वाली असंख्य स्टोरीज़ सोशल मीडिया पर दिख गई. अभी स्टाइल मारकर कुछ भी पोस्ट कर देना एक बात है और सच का सामना दूसरी.

और जनाब/मोहतरमा सच्चाई तो यही है कि वर्क फ़्रॉम होम सक्स! जी का जंजाल हो गया है अब. जाने वो कैसे लोग हैं जो कर लेते हैं पूरे साल वर्क फ़्रॉम होम!

इंटरनेट, बिजली, बोरियत, दफ़्तर की चाय को मिस करन के अलावा जो एक समस्या विद्यमान है वो है- नींद. 8 घंटे के ऑफ़िस टाइम को काटना कितना कठिन होता है, ये तो वही समझ सकता है जिसको 4 मन काम हो और नींद 8 मन आ रही हो. अगर इश्क़ वगैरह का मैटर होता तो भी समझ आता, और ख़ुशी से लैपटॉप के सामने लुढ़क जाते. 

अभी समस्या है तो समाधान ढूंढने के लिए हमने सहकर्मियों के द्वार खटखटाए, जवाब ये रहे- 

1. पंखा बंद कर देता हूं -महिपाल

Remote

2. पानी से मुंह धोता हूं -जय प्रकाश

Forbes

3. छोटे भाई को परेशान करती हूं -ईशी

Feeding Trends

4. बॉस को याद कर लेता हूं, फिर नींद के साथ भूख भी नहीं लगती -अभय

Shape

5. ऑनलाइन विंडो शॉपिंग करती हूं -राशि

Tenor

6. किसी को फ़ोन लगा लेती हूं बात करने लग जाती हूं. -कृतिका

Freepik

7. दलेर मेहंदी के गाने सुनती हूं -संचिता

Giphy

8. Tinder Use कर लेता हूं -अभिलाष

Tech Crunch

9. Face Pack लगा लेती हूं -किरन 

Tenor

10. चाय बना लेती हूं -आकांक्षा

Tenor

11. न्यूज़ चैनल लगाता हूं फ़ुल वॉल्यूम पर -नबील

The Bengal Story

आप नींद भगाने के लिए जो नुस्ख़े आज़माते हैं, वो कमेंट बॉक्स में बताइए. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं