भारतीय खाने से अच्छा स्वाद इस पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलेगा. आख़िरकार, भारतीय खाने में न ज़ाने कितने तरह की सामग्री पड़ती है.
ख़ैर, खाने के साथ आय दिन तरह-तरह के प्रयोग होते ही रहते हैं. ख़ास तौर से वेस्टर्न खाने को हम जब भी इंडियन ट्विस्ट देते हैं तो जो रिजल्ट होता है वो अधिकतर लाज़वाब होता है.