आइंस्‍टीन-हॉकिंग से ज्‍़यादा है 11 साल के अर्णव का IQ, टेस्ट में 162 अंक हासिल कर रचा नया इतिहास

Akanksha Tiwari

ब्रिटेन में भारतीय मूल के 11 साल के बच्चे का IQ अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफ़न हॉकिन्स के भी ज़्यादा है. अर्णव शर्मा ने मेन्सा IQ टेस्ट में सर्वाधिक 162 अंक हासिल किए हैं. 162 अंक हासिल करने वाले अर्णव, देश के सबसे तेज़ युवा मस्तिष्क वाले स्टूडेंट्स में से एक बन गए हैं.

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दक्षिण-इंग्लैंड के रीडिंग टाउन के रहने वाले अर्णव शर्मा ने ये कारनामा, बिना किसी ख़ास तैयारी के कर दिखाया है. उसने इससे पहले कभी ये टेस्ट नहीं दिया था.

अपनी इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए अर्णब ने बताया, ‘मेन्सा टेस्ट काफ़ी मुश्किल होता है और कई लोग इसे पास नहीं कर पाते. मुझे तो इसे पास करने की उम्मीद नहीं थी. मैंने ये टेस्ट दिया और इसमें करीब ढाई घंटे लगे. 7-8 लोगों ने ये टेस्ट दिया था.’ अर्णब के मुताबिक, वो टेस्ट देने से पहले उत्सुक नहीं थे. अर्णब ने कहा, ‘मैंने ये टेस्ट बिना किसी तैयारी के दिया था.’

ख़ास मौके पर अर्णब की मां मीशा धमिजा शर्मा ने बात करते हुए कहा, ‘मैं सोच रही थी कि क्या चल रहा होगा, क्योंकि उसने कभी देखा नहीं था कि ये टेस्ट कैसा होता है’. वाकई अर्णब ने महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफ़न हॉकिंग से दो अंक अधिक हासिल कर, नया इतिहास रच डाला है.

मेन्सा को दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी उच्च IQ सोसायटी माना जाता है. वैज्ञानिक एवं वकील लांसलॉट लियोनेल वेयर और ऑस्ट्रेलियाई बैरिस्टर रोलैंड बेरिल ने 1946 में ऑक्सफ़ोर्ड में इसकी स्थापना की थी.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं