नील आर्मस्ट्रॉन्ग के अलावा ये हैं वो 11 एस्ट्रोनॉट्स जो चांद की धरती पर कदम रख चुके हैं

J P Gupta

ISRO के चंद्रयान-2 मिशन ने चांद को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. इसरो का ये मिशन चांद पर मानव को भेजने की ही कवायद है. इसरो ही नहीं, चांद पर कदम रखने के लिए दुनियाभर की स्पेस एजेंसियां बेताब हैं. अमेरिका के नील आर्मस्ट्रॉन्ग चांद पर कदम रखने वाले पहले इंसान हैं. लेकिन उनके अलावा भी कई और एस्ट्रोनॉट चांद की ज़मीं पर चहलकदमी कर चुके हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही अंतरिक्ष यात्रियों के बारे में…

1. नील आर्मस्ट्रॉन्ग 

biography

1969 में अमेरिका ने चांद पर अपोलो-11 यान भेजा था, जिसमें एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रॉन्ग भी मौजूद थे. 20 जुलाई 1969 को वो चांद पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले शख़्स बन गए थे.

2. बज एल्ड्रिन 

pressfrom

अपोलो-11 में बज एल्ड्रिन भी मौजूद थे. नील आर्मस्ट्रांग के बाद चांद पर दूसरा कदम उन्होंने ही रखा था.

3. पेटे कॉनराड 

factinate

चांद पर कदम रखने वाले तीसरे व्यक्ति हैं पेटे कॉनराड. अमेरिका ने नवंबर 1969 में जो अपोलो-12 मिशन भेजा, वो उसका हिस्सा थे.

4. एलन बीन 

flickr

अपोलो-12 मिशन में एस्ट्रोनॉट एलन बीन भी शामिल थे. इस तरह वो भी चांद की सतह पर कदम रखने वाले शख़्स बन गए. उनका नंबर चौथा था.

5. एलन शेपर्ड 

wiki

अमेरिका के अपोलो-14 मिशन का हिस्सा थे एलन शेपर्ड. उन्होंने फ़रवरी 1971 में मून पर कदम रखा था. 

6. एडगर मिशेल 

alchetron

एलन शेपर्ड के साथ ही गए एडगर मिशेल को भी चांद की धरती पर चलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. ऐसा करने वाले मिशेल छठे शख़्स थे.

7. डेविड स्कॉट 

cbsnews

अपोलो-15 मिशन पर एस्ट्रोनॉट डेविड स्कॉट 1971 में जुलाई-अगस्त में चांद पर गए थे. रिटायर होने के बाद उन्होंने बतौर लेखक ख़ूब नाम कमाया था. 

8. जेम्स इरविन 

wiki

चांद की धरती पर चलने वाले आठवें शख़्स थे जेम्स इरविन. वो एक एयफ़ोर्स पायलट थे, जो 1966 में एस्ट्रोनॉट बने थे.

9. जॉन यंग 

alchetron

मून पर कदम रखने वाले जॉन यंग 9वें व्यक्ति थे. वो 1972 में भेजे गए अपोलो-16 मिशन का हिस्सा थे.

10. चॉर्ल्स ड्यूक 

southcarolina

अपोलो-16 के साथ गए चॉर्ल्स ड्यूक को भी चांद पर कदम रखने का मौका मिला था. ऐसा करने वाले वो 10वें इंसान बने.

11. हैरिसन श्मिट 

britannica

अपोलो-17 के साथ चांद पर जाने वाले हैरिसन श्मिट 11वें व्यक्ति हैं, जिन्होंने चांद पर कदम रखा था.

12. यूजीन सेरनन 

cnn

अपोलो-17 के साथ ही जाने वाले एस्ट्रोनॉट यूजीन सेरनन ने भी चांद पर कदम रखा था. वो आख़िरी बार इन्होंने ही मून पर चहलकदमी की थी.

चांद पर कमद रखने वाले इन 12 एस्ट्रोनॉट्स के बारे में जानते थे आप?

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं