12 साल की इस बच्ची ने डिलीवरी में की मां की मदद, इन ख़ास पलों को पिता ने किया कैमरे में कैद

Akanksha Sharma

अकसर अपने छोटे भाई-बहन के जन्म के बाद बच्चों के मन में एक सवाल होता है कि ये नया बच्चा कहां से आया? इसके जवाब में मां-बाप उन्हें अजीब-अजीब जवाब देते हैं. कोई अपने बच्चों को बताता है कि इसे परी दे गई, तो कोई कहता है कि ये God का गिफ़्ट है. कुछ बच्चे अपने छोटे भाई -बहन को देखकर ख़ुश होते हैं, तो कुछ जलते हैं.

12 साल की जेसी को सबसे अनोखा अनुभव तब हुआ, जब उसने ख़ुद अपनी मां की डिलीवरी कराने में मदद की. हाथों में अपने नवजात भाई को लिए उसकी ये तस्वीरें आपको भी रोमांचित करेंगी.

नन्हीं जेसी इस छोटे से बच्चे को देखकर ख़ुशी से रो पड़ी.

जेसी Mississippi के Brandon के रहने वाले Zack और Dede Carraway की बेटी है. जेसी ने Dr. Wolf के साथ अपनी मां की डिलीवरी कराई.

जेसी की ये तस्वीरें उसके पिता Zack ने ली थीं और बाद में इन्हें Facebook पर शेयर किया. इसके बाद इन पर 185,000 से ज़्यादा रिएक्शन्स आ गए.

जेसी की मां ने गर्व से उसे ‘Most Amazing Doctor’ कहा.

इन तस्वीरों में जेसी के चेहरे के Expression ही उसकी सारी भावनाओं को बताने के लिए काफ़ी हैं.

जेसी की मां ने बताया कि पहले जब Dr. Wolf ने जेसी से डिलावरी कराने की बात कही, तो वो चौंक गईं और साफ़ मना कर दिया. फिर Dr. Wolf के कहने पर वो मान गईं. ये उनके लिए बेहद ख़ास अनुभव था.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं