इजिप्ट के Heraklion शहर में समुद्र की गहराई में मिला है 1200 साल पुराना ग्रीक मंदिर

Maahi

हज़ारों साल पहले इजिप्ट के Heraklion का कुछ हिस्सा सुनामी और भूकंप के कारण तबाह हो गया था. इस तबाही में आधा शहर जलमग्न हो गया था.  

bhaskar

Heraklion शहर को एक जमाने में मंदिरों का शहर कहा जाता था. आज यहां प्राचीन मंदिरों का नामोनिशान भी नहीं है. लेकिन अब इजिप्ट और यूरोप के कुछ पुरातत्वविदों ने इसी शहर में समुद्र के नीचे 1200 साल पुराना मंदिर खोज निकाला है. 

bhaskar

करीब 1200 साल पहले इस त्रासदी में मंदिर के साथ ही कई नावें भी डूब गयीं थीं. समुद्र के नीचे इसके अवशेष भी मिले हैं. साथ ही तांबे के सिक्कों के अलावा ज्वैलरी भी मिली है. समुद्र के नीचे मंदिर के टूटे हुए पिलर और मिट्टी के बर्तन भी मिले हैं.  

bhaskar

पुरातत्वविदों के मुताबिक, ये मंदिर शहर के उत्तरी हिस्से में मिला है, जिसे इजिप्ट का अटलांटिस कहा जाता है. पानी की गहराईयों में मिला ये ग्रीक मंदिर पूरी तरह से बिखर चुका है. पानी में डूबी हुई नावों से मिले तांबे के सिक्के राजा क्लाडियस टॉलमी द्वितीय के कार्यकाल के हैं. इस दौरान कई इमारतें भी मिली हैं जो दूर-दूर तक फैली हुई हैं. 

youtube

खोजकर्ताओं की टीम को समुद्र के अंदर कई प्राचीन शिप भी मिले हैं. इसमें क्रॉकरी, सिक्के और ज्वैलरी से भरे बर्तन भी मिले हैं, जो चौथी शताब्दी के बताये जा रहे हैं. ये शहर एक जमाने में व्यापार का अहम केंद्र भी माना जाता था. जिसे अब अबू-किर खाड़ी के नाम से जाना जाता है.

डॉ. फ्रेंक गोडियो के मुताबिक़, करीब 4 साल की कड़ी मशक्कत के बाद ऐसा करना संभव हो पाया. इस शहर का नक्शा तैयार करने में ही हमारी टीम को एक साल से अधिक का समय लगा गया. 

करीब एक दशक पहले आर्कियोलॉजिस्ट डॉ. फ्रेंक गोडियो को इजिप्ट के तटीय इलाके में एक फ्रेंच युद्धपोत भी मिला था जो 18वीं शताब्दी का था.   

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं