जब भी हो इन 13 बातों का एहसास, तो आत्माएं हो सकती हैं आपके आस-पास

Manish

हम सभी को भूत-प्रेतों की कहानियां और बातें सुनने में एक तरह का अजीब और दिलचस्प एहसास होता है. आपने भी मेरी तरह कई बार भूत-प्रेत की डरावनी कहानियां सुनी होंगी. कुछ लोग इन बातों पर बिल्कुल यकीन नहीं करते हैं. कुछ लोग इन्हें बकवास करार देते हैं. आप सभी को यह हक़ है कि आप क्या मानें और क्या न मानें. यह एक व्यक्तिगत विषय है. पर मेरा यह मानना है कि अगर सच है तो झूठ है, सफेद है तो काला है, दिन है तो रात है, उसी तरह अगर भगवान है तो शैतान है.

twimg

अब आप यह सोच रहे होंगे कि आपको तो कभी भूत या प्रेत या फिर कोई चुड़ैल कभी दिखाई नहीं दी, तो मेरे प्यारे दोस्त! यह भी जान लो कि भूत यानि कि एक भटकती आत्मा. आत्मा अच्छी भी हो सकती है और बुरी भी. अब जब आप भगवान को देख नहीं सकते, बस उसे महसूस कर सकते हैं, उसी तरह आप आत्माओं को भी महसूस कर सकते हैं.

आज हम आपको बताते हैं 13 ऐसे सिग्नल्स या कहें तो संकेत, जिनसे आप यह समझ सको कि श्श्श्श्श कोई है.

1. बल्ब का जलना और बुझना

picdn

आपको यह बात सुन के मजाक लगे पर आध्यात्मिक गुरुओं और मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि आत्माओं का इलेक्ट्रिसिटी पर नियंत्रण होता है. आपने कभी-कभी देखा होगा ,आपका नया बल्ब भी अजीबोगरीब तरीके से जलने या बुझने लगता है. यह सब किसी आत्मा की मौजूदगी का प्रमाण हो सकता है.

अगर उस समय आपके दिमाग में यह ख्याल आये कि क्या बकवास हो रहा है, तो एक पल के लिए शान्त दिमाग से अपने आप से यह सवाल पूछें, ‘कौन हो तुम’ और उसके बाद जो भी चेहरा आपके सामने आए . समझ जाइयेगा आपकी समस्या की जड़ यही है.

2. चलती घड़ी का निश्चित समय पर बार-बार रुक जाना

cpcache

आपने घड़ी में नई बैटरी डाली हो, फिर भी एक निश्चित समय पर वो अकसर रुक जाती है. वह वक़्त अगर आपकी अपनी ज़िन्दगी से जुड़ी किसी दुर्घटना या किसी इन्सान की याद दिलाता हो, जो इस समय दुनिया में नहीं है तो समझ जाइये उस इन्सान की आत्मा आपसे कुछ कहना चाहती है.

3. अजीबोगरीब आवाजें और संगीत

indiatimes

अगर आपको ऐसी आवाज बार-बार सुनाई दे, जब आपको लगे कि कोई आपका नाम पुकार रहा है तो समझ जाइये आपको कोई इन्सान, जो अब इस दुनिया में नहीं है, आपको पुकार रहा है. ऐसी आवाजें अकसर अच्छी आत्माएं देती हैं.

कभी-कभी आप किसी गाने के बारे में सोच रहे होते हैं और उसी समय वो गाना आपके टीवी पर चलने लग जाता है. अगर वह गाना आपको उस इन्सान की याद दिलाये, जो अब इस दुनिया में नहीं है, तो समझ जाइएगा आप गलत हैं. वो अब भी आपके आस-पास ही है.

4. आपके कमरे के तापमान का अचानक बदल जाना

theatlantic

अगर आपके कमरे में अचानक बेवजह ठंड बढ़ जाए और आपके शरीर का तापमान गिरने लगे तो समझ जाइये आपके अलावा वहां और भी कोई है.

5. अचानक से फूलों की खुशबू आने लग जाना

wallpaperhi

अगर आपको कहीं घूमते हुए सुनसान जगह पर अचानक सेंट की खुशबू आने लगे, तो आप समझ जाइए कि उस जगह पर आत्माओं का वास है. आपको वहां नुकसान भी हो सकता है, इसलिए ऐसी जगह से निकलने में ही भलाई है.

6. तितलियां मंडराना

wallpaperup

प्राचीन चीनी मान्यताओं के अनुसार, तितलियां उन प्राणियों का प्रतीक हैं जो मर चुके हैं और एक शरीर से दूसरे शरीर में जाने के लिए छोटा-सा सफ़र तय कर रही हैं. अगर किसी इन्सान की मौत के बाद आपको तितलियों का झुण्ड उड़ता दिखाई दे तो समझ जाइये आपका वो नजदीकी इन्सान दूसरी दुनिया के सफ़र पर निकल चुका है.

7. मरे हुए लोगों के चेहरे दिखना

discovermagazine

कुछ लोगों को उनके मरे हुए रिश्तेदार या नज़दीकी दोस्तों के चेहरे दिखाई देते रहते हैं. इसका मतलब है कि वो आपसे बात करना चाहते हैं.

8. बेवजह परछाइयों का दिखना

indiatimes

आपने बहुत बार अपने आस-पास गौर किया होगा कि जब आप तिरछी नज़र से देखते हो, तो आपको कोई परछाईं नज़र आती है, पर जैसे ही आप सीधे नज़र डालते हैं है तो वह गायब हो जाती है. यह सब इस बात का सिग्नल है कि कोई आपसे सम्पर्क करना चाहता है.

9. बंद कंप्यूटर का अपने आप चालू हो जाना

picdn

दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में रात को अचानक से सारे कंप्यूटर अपने आप चालू हो जाने की खबरें एक बार सामने आई थीं. उन सभी पर गूगल सर्च भी किया हुआ पाया गया. उस कोर्ट में लोगों का मानना है कि भूतों का डेरा है. वैसे ही अगर आपके बंद कंप्यूटर में ऐसे मेल्स मिलें, जो आपने कभी सेंड ही नहीं किये या फिर किसी ऐसे इन्सान की तस्वीर जो मर चुका हो, तो यह इशारा है किसी का आपके आस-पास होने का.

10. अकेले में किसी के छूने का एहसास होना

techsytalk

आपको कोई दिखाई न दे फिर भी यह महसूस हो कि कोई आपको छू रहा है या गुदगुदा रहा है. कभी-कभी यह एहसास अचानक से पांव में तेज़ दर्द के रूप में भी होता है. इसका मतलब होता है कि आपका कोई करीबी आपके पास ही है, जो अब इस दुनिया में नहीं है.

11. फोटो में अजीब से गोल घेरों का नज़र आना

indiatimes

कभी-कभी आपने देखा होगा कि फोटो क्लिक करते समय कोई भी धुंध या गोल घेरा नज़र नहीं आ रहा था. मगर जब आप फोटो का प्रिंट देखते हैं तो उसमें रहस्यमयी गोले नज़र आ रहे होते है. यह सब आत्माओं की मौजूदगी का सिग्नल होता है.

12. अजीब-अजीब सपने आना

indiatimes

सपने आना एक साधारण-सी बात है. मगर आपको लगातार ऐसे सपने आते हों, जो आपकी ज़िन्दगी से जुड़े किसी ऐसे इन्सान की याद दिलाते हों, जो अब इस दुनिया में नहीं है. इसका मतलब है कि वो तकलीफ में है और आपकी मदद चाहते हैं.

13. टेलीपैथिक थॉट्स

spiritscienceandmetaphysics

अगर आपको अपनी ही आवाज़ अपने कानों में सुनाई दे और उनमें उन विचारों की बात हो जो कभी आपके दिमाग में आये ही नहीं, तो समझ जाइए कोई आपसे कुछ कहना चाहता है.

तो अगली बार जब भी आप इन सिग्नल्स में से किसी एक को अपनी ज़िन्दगी में होते हुए पाएं, तो एक कदम आगे बढ़ाकर जानने की कोशिश करके देखना. आपको सच्चाई अपने आप पता चल जाएगी. अपने अनुभवों को हमे कमेंट करके ज़रूर बताना.

Feature Image Source: deviantart

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं