फ़ोटोग्राफ़र की नज़रों से देखोगे, तो हर चीज़ बला की ख़ूबसूरत है. ज़िंदगी के बेहतरीन पल हों या बच्चे का पहला क़दम, मां के चेहरे की मुस्कुराहट हो या प्रकृति की ख़ूबसूरती एक फ़ोटोग्राफ़र को उसे बख़ूबी तस्वीरों में उतारना आता है. ऐसे ही कुछ फ़ोटोग्राफ़र्स की तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं, जिन्हें देखकर आप उनकी ख़ूबसूरती में खो जाएंगे.
1. Paul Nicklen (@paulnicklen)
पॉल सबसे प्रभावशाली फ़ोटोग्राफ़रों में से एक हैं. उन्हें नेशनल जियोग्राफ़िक में योगदान के लिए भी जाना जाता है. वो प्रकृति और जानवरों की तस्वीरें ज़्यादा लेते हैं.
2. Josh Packer (@packtography)
Josh Packer एक जिज्ञासु फ़ोटोग्राफ़र हैं, जो अपना ज़्यादातर समय Idaho के जंगलों में बिताना पसंद करते हैं.
3. Cocu Liu (@cocu_liu)
Cocu Liu, ने सैन फ़्रांसिस्को के आसपास घूमते हुए ये तस्वीरें अपने आईफ़ोन से ली हैं, जो काफ़ी बेहतरीन हैं.
4. Ilhan Eroglu (@ilhan1077)
ये तस्वीर IIhan के कैमरे में कैद की गई हैं, जो एक ट्रैवलर और फ़ोटोग्राफ़र हैं.
5. Murad Osmann (@muradosmann)
मुराद उस्मान को उनकी अनोखी शैली की फ़ोटोग्राफ़ी के लिए जाना जाता है. ये अपनी वाइफ़ की सुंदर-सुंदर तस्वीरें लेना ज़्यादा पसंद करते हैं.
6. Joshua Woods (@joshuawoods)
अगर फ़ैशन की दुनिया आपको सबसे ज़्यादा पसंद है, तो आपको फ़ैशन फ़ोटोग्राफ़र Joshua Woods को फ़ॉलो करना चाहिए.
7. Chris Buckard (@chrisburkard)
Chris Buckard को नेचर फ़ोटोग्राफ़ी करना पसंद है. इनकी कुछ तस्वीरें बहुत ही शानदार जगहों की हैं.
8. Michael Yamashita (@yamashitaphoto)
Michael Yamashita, नेशनल जियोग्राफ़िक के लिए फ़ोटोग्राफ़ी करते हैं. वो ज़्यादातर एशिया में जीवन की दैनिक गतिविधियों को अपनी छवियों में कै़द करते हैं.
9. Steve McCurry (@stevemccurryofficial)
स्टीव भी एक और Nat Geo photographer हैं. इनके इंस्टा के बायो से पता चलता है कि फ़ोटोग्राफ़ी से किस हद तक जुड़े हैं.
10. Simone Bramante (@brahmino)
Simone Bramante अपनी फ़ोटग्राफ़ी के ज़रिए कहानी को दर्शाते हैं.
11. Jonpaul Douglass (@jonpauldouglass)
Jonpaul Douglass अपनी फ़ोटोग्राफ़ी में Humor और वास्तिवकता दिखाने की कोशिश करते हैं. इन्होंने एप्पल और इंस्टाग्राम जैसे ब्रांड के साथ काम किया है.
12. Maria Marie (@cestmaria)
Maria का इंस्टाग्राम अकाउंट विचित्र, मज़ेदार, कलरफ़ुल और एनर्जेटिक फ़ोटो से भरा हुआ है. वो अकसर रोज़मर्रा की चीज़ों की तस्वीरें लेती हैं.
13. Sophie Loghman (@sophlog)
Sophie अपनी तस्वीरों में रंगों को कैद करना बख़ूबी जानती हैं.
14. Dirk Bakker (@macenzo)
अगर आप एक तस्वीर में समरूपता, लाइंस और पैटर्न देखना पसंद करते हैं, तो आपको Dirk Bakker की तस्वीरें फ़ॉलो करना चाहिए. ये एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर हैं.
15. Victoria Siemer (@witchoria)
Victoria Siemer की तस्वीरें देखकर आप चौंक जाएंगे. अपनी तस्वीरों के ज़रिए इन्होंने फ़ोटोग्राफ़ी की अलग ही स्टाइल पेश की है.
तस्वीरें पसंद आईं, तो कमेंट बॉक्स में बताइएगा ज़रूर. Life से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.