15 साल के बच्चे को मिली अपनी फ़रारी F12, इस उम्र में तो हम कार रेस वाले वीडियो गेम्स खेलते थे

Akanksha Sharma

अगर आपके घर में भी बच्चे हैं तो उनकी नई-नई फ़रमाइशों से अक्सर आप भी झुंझला जाते होंगे. ट्रेंडी कपड़े, लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन, गेम जैसी कई फ़रमाइशें अक्सर मिडिल क्लास बच्चों की डिमांड होती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रसूखदार घरों के बच्चों की क्या फ़रमाइशें होती हैं?

हम आपको जिन जनाब के बारे में बताने जा रहे हैं, उन्हें 15 साल की उम्र में एक चमचमाती फ़रारी मिली है और वो यू-ट्यूब पर अपनी इस गाड़ी पर इतराते नज़र आ रहे हैं.

दुबई के 15 साल के राशेद सैफ़ को Louis Vuitton Print में रैप की हुई फ़रारी F12 मिली है. वो बड़े ही शान से अपने यू-ट्यूब चैनल मनी किक्स पर लोगों को 200,000 यूरो की अपनी नई गाड़ी के बारे में बता रहा है.

राशेद दुबई की कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के एक अमीर आदमी का बेटा है. उसके यू-ट्यूब चैनल पर 7,50,000 फ़ॉलोअर्स हैं.

इस गाड़ी की टॉप स्पीड 200 मील प्रति घंटा है, लेकिन अभी सैफ़ को अपनी फ़रारी चलाने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा. उसकी उम्र 15 साल है और दुबई में गाड़ी चलाने की न्यूनतम उम्र 18 साल है. इसलिए उसे अभी पैसेंजर सीट से ही काम चलाना होगा.

देखिए ज़रा कैसे राशेद अपनी इस नई गाड़ी के बारे में यू-ट्यूब पर शो ऑफ़ कर रहा है.

Article Source : Thesun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं