पूरी बकरी निगलने के बाद भागने में असमर्थ हो चुके विशाल अजगर का गांव वालों ने बना डाला तमाशा

Komal

उत्तर-पूर्व भारत के बैहाता चरियल क्षेत्र से एक घटना का वीडियो सामने आया है. यहां एक गांव में अजगर घुस आया और उसने एक बकरी को पूरा निगल लिया. इसके बाद वो चल पाने में असमर्थ हो गया और गांव वालों के हाथ लग गया. इसके बाद गांव वालों ने मानो उसे मनोरंजन का ज़रिया ही बना डाला. कोई उसके गले में रस्सी बांध रहा था, तो कोई उसकी पूंछ खींच रहा था.

लोगों ने अजगर के आस-पास भीड़ लगा ली और कुछ अति-उत्साही लोग उसके साथ तस्वीरें खींचने में व्यस्त हो गए. 15 फ़ीट लम्बे इस अजगर के साथ खींच-तान का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. पूरी बकरी निगलने के बाद अजगर कुछ इस तरह गांव वालों के बीच फंस गया कि उसे भी बकरी को खाने का पछतावा होने लगा होगा.

प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमार ने कहा कि अजगर बहुत सुस्त हो गया था और भाग नहीं पा रहा था. वन अधिकारियों को सौंपे जाने के लिए किसी ने अजगर का मुंह रस्सी से बांध दिया था. गांव वालों ने अजगर का तमाशा तो बनाया था, लेकिन इस दौरान उसको कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया.
https://www.youtube.com/watch?v=qzJER2oWXTM

वन अधिकारीयों को बुला कर अजगर उनके हवाले कर दिया गया है. इसे अब वापस जंगल में छोड़ दिया जायेगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं