कौन बनेगा Quiz King! सामान्य ज्ञान के इन 18 सवालों के सही जवाब दीजिये ज़रा

Sanchita Pathak

बचपन में हमारे स्कूल में होने वाली मॉर्निंग एसेंब्ली में प्रार्थना आदि के साथ ही एक सेक्शन क्विज़ का भी होता था. स्टेज से एक छात्र 5-6 सवाल पूछता था और बाकी छात्र उसका जवाब देने की कोशिश करते थे. इसमें बहुत मज़ा आता था.

Co-Curricular Activities में भी स्कूल लेवल या क्लास लेवल पर क्विज़ होता था. इस प्रतियोगिता का अलग लेवल था. स्कूल के दिनों में जो छात्र Debate, Quiz आदि जीतते थे, उनका अलग स्वैग हुआ करता था.

बचपन के दिनों को याद करते हुए हमने आज ग़ज़बपोस्ट पर एक क्विज़ प्रतियोगिता रखी है.

18 सवाल हैं, बेहद आसान. जवाब जानने के लिए प्रश्न के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें. याद रखें, Cheating करना ग़लत है, तो ज़्यादा से ज़्यादा ख़ुद से देने की कोशिश करें.

1. भारत के किस राज्य में कुल दो ही ज़िले हैं?

जवाब

2. भारत में सबसे पहले आम चुनाव कब हुए?

जवाब

3. विश्व का सबसे लंबा प्लेैटफ़ॉर्म कौन सा है?

जवाब

4. ‘भारत छोड़ो’ नारा किसने दिया था?

जवाब

5. गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत किसने दिया था?

जवाब

6. भारत के किस राज्य में जीएसटी लागू नहीं हुआ है?

जवाब

7. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

जवाब

8. भारत का सबसे लंबा डैम कौन सा है?

जवाब

9. भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री कौन थीं?

जवाब

10. ‘भारत का बिस्मार्क’ किन्हें कहा जाता है?

जवाब

11. भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं?

जवाब

12. सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?

जवाब

13. किस महाद्वीप का तापमान सबसे ज़्यादा है?

जवाब

14. गोदान किसने लिखी थी?

जवाब

15. नीला शहर किसे कहते हैं?

जवाब

16. शार्क, डॉलफ़ीन और ब्लू व्हेल में से मछली कौन सी है?

जवाब

17. राजकुमार राव की पहली फ़िल्म कौन सी थी?

जवाब

18. भारत का National Food क्या है?

जवाब

कितने जवाब पता थे, ये कमेंट में बताना. अगर इस Quiz में मज़ा आया हो तो हमें ज़रूर बतायें. हम इसी तरह के Quiz दोबारा लेकर आयेंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं