18 वर्षीय इस लड़के ने बचाई 75 लोगों की जान, बिल्डिंग गिरने से जा सकती थी कई ज़िंदगियां

Akanksha Tiwari

देर रात तक जागना हमेशा हानिकारक नहीं होता. कभी-कभी ये हमारे लिये और दूसरों के लिये बेहतर साबित हो जाता है. जैसे मुंबई के एक युवक की वजह से 75 लोगों की ज़िंदगी बच गई.

India Times

घटना मुंबई शहर के डोम्बिवली क्षेत्र के कोपर इलाक़े की है. बीते गुरुवार 18 वर्षीय कुनाल हमेशा की तरह सीरीज़ देखने के लिये रात में जाग रहा था. सीरीज़ देखते हुए उसे एहसास हुआ कि उसके किचन का एक हिस्सा गिर रहा है. कुनाल ने बिना देरी किये हुए इसकी सूचना बिल्डिंग वालों की दी. इसके बाद बिल्डिंग में रहने वाले सभी 75 लोग तुरंत वहां से निकल गये.

हादसे में बिल्डिंग भले ही क्षतिग्रस्त हो गई, पर कुनाल की सर्तकता से बाक़ी लोग बच गये. इस बारे में कुनाल का कहना है कि 9 महीने पहले इमारत की जर्जर हालत को देखते हुए उसे ख़तरनाक साबित कर दिया गया था. वहीं दूसरी ओर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वो ये इमारत छोड़ कर कहीं और जा कर रह सकें.

timesofindia

चलो अंत भला तो सब भला. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं