‘अभी तो कॉलेज जाना है और लाइफ़ में बहुत कुछ करना है’, ये बोल हैं कैब चलाने वाली 19 वर्षीय कोमल के

Ishi Kanodiya

हिम्मत और लगन की असाधारण कहानियां अक्सर आम लोगों के बीच से ही आती हैं.

कभी-कभी आप का हालातों पर बस नहीं चलता है लेकिन आप ये ज़रूर तय कर सकते हैं कि आप कौन हैं और आप जीवन से क्या चाहते हैं. 

ऐसी ही कहानी है कोमल की, जो दिल्ली में कैब चलाती है. उसकी कहानी फ़ेसबुक पर एक महिला ने शेयर की थी. 

इस पोस्ट में महिला ने कोमल के चुनौतीपूर्ण यात्रा का ज़िक्र किया है. अपने सपनों की ओर भागते हुए कोमल की ज़िंदगी हम सबको प्रेरणा देगी.

कोमल 19 साल की लड़की है, जिसके दो बड़े भाई-बहन हैं और उसके परिवार में एक छोटा बच्चा भी है.अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए उसने एक साल पहले कैब ड्राइविंग शुरू की थी. इस साल कोमल 12 वीं कक्षा भी पास कर लेगी. 

‘अभी तो कॉलेज जाना है और लाइफ में बहुत कुछ करना है. पापा नहीं चाहते कि मैं Uber चलाऊं या पढ़ाई करूं पर मैं किसी की नहीं सुनती. मैं ख़ुद कुछ करना चाहती हूं और कर भी रही हूं.’   

कोमल की ही तरह ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जो आज अपनी शर्तों पर अपनी ज़िंदगी जी रही हैं और समाज में पहचान बना रही हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं