दो महीने पहले किसी ने इस डॉग को दीवार पर दे मारा था… लेकिन इन लोगों ने उसे बचा लिया

J P Gupta

बीते 16 मार्च को केरल में एक डॉगी के बुरी तरह पीटे जाने की ख़बर आई थी. कालीकट यूनिवर्सिटी के एक गार्ड ने एक दो महीने के डॉग को दीवार पर दे मारा था. इस घटना के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था. फ़ाइनली उसे बचा लिया गया है और वो बहुत ही अच्छे से रिकवर भी कर रहा है. 

केरल की Humane Society International नाम की संस्था ने इस डॉग का इलाज करवाया है. जानवरों के हित के लिए काम करने वाली इस संस्था के पास जब ये डॉग आया था, तब वो बेहोश था और उसकी कई नसें क्षतिग्रस्त हो गई थीं.  

Times of India

इसके चलते वो न तो हिल सकता था, न ही ख़ुद से खाना खा पाता था. लेकिन संस्था द्वारा की गई लगातार देखभाल और प्यार से वो कुछ ही दिनों में रिकवर करने लगा. संस्था के लोगों ने इसे लकी नाम दिया है. 

लकी के बारे में बात करते हुए पशु चिकित्सक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, जब लकी हमारे पास आया था, तब हमें नहीं लगता था कि वो एक रात भी सर्वाइव कर पाएगा. लेकिन उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति ने उसे बचा लिया. अब वो पहले से ज़्यादा बेहतर है. वो दूसरे डॉग्स के साथ खेलता भी है और ख़ुद खाना भी खाने लगा है. 

डॉक्टर्स का कहना है कि फ़िज़ियोथेरेपी से लकी तेज़ी से ठीक होने में कमायाब रहा है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कालीकट यूनिवर्सिटी के जिस गार्ड ने लकी को बुरी तरह पीटा था, उसके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी गार्ड का नाम मनोज कुमार है, जो फ़िलहाल जेल में है. 

HSI के एक अधिकारी ने इस घटना को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा-‘आरोपी के ख़िलाफ़ IPC की धारा 428 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. अच्छी बात ये है कि वो गिरफ़्तार भी हो गया है. मगर हमारे समाज के अधिकतर लोगों को अभी तक ये नहीं पता है कि जानवरों को हानी पहुंचाना एक दंडनीय अपराध है. इसलिए जानवरों के प्रति क्रूरता को लोग हल्के में लेते हैं. ज़रूरत है उन्हें जागरुक करने की.’

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं