मुश्किल आती है तो लड़ने की हिम्मत भी साथ लाती है, 2 साल की बच्ची का ये Video भी कुछ यही सिखाता है

Ishi Kanodiya

मुझे इंटरनेट पर छोटे बच्चों की वीडियो देखना बहुत पसंद है. 

आज ऐसे ही वीडियो देखते समय एक बच्चे का वीडियो स्क्रीन पर आ गया. 

ये वीडियो बाकी वीडियो से अलग था. इस वीडियो में एक दो साल की बच्ची अपने पैरों से खाना खाते दिख रही है. 

इस वीडियो को देखते ही मन में एक बात आती है- मुश्किल आती है तो उससे लड़ने की हिम्मत भी साथ लाती है. 

वीडियो में दिख रही इस लड़की का नाम वसीलिना नॉटज़ेन है और ये रूस की रहनी वाली है. 

वेसिलिना नॉटज़ेन को तब अपनाया गया था जब वो महज 12 महीने की थी. जन्म के ठीक बाद ही इसके माता-पिता ने इसे अनाथालय छोड़ दिया था. 

शनिवार को बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो को शेयर किया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं