March 18, 2019 at 11:56 AM
बदलाव निश्चित है, इसे टाला नहीं जा सकता. अब वो आपके लिए अच्छा होगा या बुरा उसकी गैरेंटी नहीं मिलेगी.
अब आप अपने घर को, अपनी जीवनशैली को ही देख लीजिए. बदलते के वक़्त साथ कितना कुछ बदला है. उम्र के साथ आपकी आदतों का बदलना तो समझ भी आता है, घर की छोटी-छोटी चीज़ें भी बदल गई हैं.
1. चार दोस्त बैठ कर PUBG नहीं, कैरम खेलते थे. BuzzFeed 2. सबके पास Music App नहीं ऑडियो कैसेट हुआ करते थे BuzzFeed 3. घर-घर में एक हीरो या एटलस की साईकल हुआ करती थी PicsWe 4. की-बोर्ड वाला वीडियो गेम हमारा पहला स्मार्ट गैजेट था Flipkart 5. फ़ेसबुक का जन्म नहीं हुआ था, सब सिर्फ़ कॉमिक बुक जानते थे 6. इंक पैन से हाथ गंदे करना सबको पसंद था The Fountain Pen Network 7. D2H वाली जैनरेशन ऐंटिना सेट क्या ही जाने Into Tomorrow with Dave Graveline 8. एक दिन में सैकड़ों सेल्फ़ी लेना तब संभव ही नहीं था Facebook 9. लैंड लाइन फ़ोन पर बेस्ट प्रैंक होता था jokesking 10. तब किताबों को कवर से जिल्द से Judge किया जाता था. Facebook 11. सबने पिज़्ज़ा बर्गर सिर्फ़ टीवी में खाते देखा था ul az nice 12. ये स्विच कपड़े टांगने के काम भी आ जाते थे FreeImages 13. एक था लैटरबॉक्स LinkedIn 14. अलमारी के दरवाज़े पर स्टिकर चिपकाना भी कूल था Twitter 15. दीपावली में बल्बों का झालर बनाना दो दिन का काम होता था Amazon 16. सीचन, ड्रविड या गांगुली के पोस्टर के बिना डेकोरेशन अधुरी थी. Yahoo Finance 17. मेहमानों का स्वागत ‘स्वागतम्’ वाले डोरमैट भी करते थे fanimages 18. तब लोगों को क्या पता था कि आगे नॉन स्टिकी बर्तन भी बनने वाले हैं. newsekhabar 19. इन बल्बों ने बिजली बिल भरवा कर खजाना खाली करवा दिया था. Știri din Gherla 20. हमेशा डर बना रहता था कि ये एक दिन खाना बनाते समय ये फट जाएगा. The DailyMoss