Out Of The Box खाना सर्व करने के चक्कर में ये 20 रेस्टोरेंट्स Box से कुछ ज़्यादा ही बाहर चले गए!

J P Gupta

रेस्टोरेंट आजकल एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में आए दिन कुछ न कुछ नया करते रहते हैं. मसलन ये कभी किसी डिश को नए कलेवर में पेश करते हैं, या फिर उसे सर्व करने का कोई नया तरीका अपनाते हैं. मगर कई बार क्रिएटिविटी से परे जाकर कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि सब गुड़-गोबर हो जाता है.

ये बात आपने भी कई बार नोटिस की होगी. इसी बात पर चलिए आपको कुछ ऐसे रेस्टोरेंट्स की फ़ोटोज़ दिखाते हैं, जो ऑउट ऑफ़ बॉक्स सोचने के चक्कर में अजीब तरीके अपनाने से भी बाज़ नहीं आए.

जिसे इंजेक्शन का नाम सुनते ही पसीना आने लगता होगा, वो इसे कभी नहीं ट्राई करेगा.

Onion सूप को इन्होंने एक बहुत बड़े Onion में ही पेश कर दिया.

इस Pizza Tree के बारे में आपका क्या ख़्याल है?

इन जनाब से खाना हैंडओवर करने को कहा गया था, तो ये लकड़ी के हाथ पर ही डिश लेकर आ गए.

Shopping Trolley में मिली इस कॉफ़ी को पीने के बाद इसे वापस करना न भूलें.

अब इनको ही देखिए, इन्होंने Chocolate Mud Pie को एक गमले ही में ही सर्व कर दिया.

इन जनाब ने टूल बॉक्स में ही खाना परोस दिया.

Onion Rings लेकर आए इस Giraffe को देखकर आप क्या कहेंगे?

वेजिटेरियन लोग इसे देखते ही नाक-भौं सिकोड़ने लगेंगे.

इस रेस्टोरेंट में बाकायदा आईपैड में एक प्लेट की इमेज पर Apple Pastry सर्व की जाती है.

क्या Potted Bread ट्राय करना चाहेंगे आप?

ये सलाद कम एक आर्ट पीस ज़्यादा लग रहा है.

लगता है इस चिकन को सनबाथ लेना बहुत पसंद था.

सर्व करने का ये स्टाइल ठीक है, मगर क्या ये Portable है?

इस ट्रे में आए नाश्ते को देखकर ज़रूर आपको जेल के कैदियों जैसी फ़ीलिंग आई होगी.

इन्होंने सारी हदें पार करते हुए एक छतरी में ही कॉकटेल परोस दी.

Egg Carton में अंडे से बनी डिश सर्व करने का ये अंदाज़ कैसा है?

एक शेफ़ ने मिट्टी के नीचे खाना छिपा कर कस्टमर के सामने पेश कर दिया, लेकिन क्या इसे खाना ठीक रहेगा?

इनका भी कोई जवाब नहीं, ये जनाब चप्पल में चॉकलेट डिश सर्व कर रहे हैं.

कपड़ों की क्लिप पर लगी Ravioli खाना चाहेंगे?

खाना सर्व करने का कौन सा तरीका आपको पसंद आया, कमेंट कर हमसे ज़रूर शेयर करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं