जानिए 2000 साल पहले बनाये गये भारत के ‘पहले बांध’ के बारे में जो अब भी इंसानों के काम आ रहा है

Sanchita Pathak

भारत में वास्तु कला के एक से एक उदाहरण हैं. इसे अब किसानों का देश कहा जाता है पर पहले ये शिल्पकारों का देश हुआ करता था. 

एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक नियमों को चुनौतियां देने वाली इमारतें यहां के स्वर्णिम इतिहास की गवाही देती हैं. 

ऐसा ही एक अद्भुत बांध जिसे आज से लगभग 2000 साल पहले बनाया गया था. 

YouTube

कल्लानाई बांध 


कल्लानाई बांध या ग्रैंड एनिकट बांध भारत के प्राचीनतम बांधों में से एक है. बीतते वक़्त के साथ कई इमारतें खंडहर बन चुके हैं पर ये बांध 2000 साल बाद भी जस का तस खड़ा है और इंसानों के काम आ रहा है. 

कावेरी नदी के प्राकृतिक बहाव को रोकने के लिए इसे बनाया गया था. जिस समय ये बनाया गया था उस समय ये आस-पास रहने वालों को भयंकर बाढ़ से बचाता था. 

India Today
Thanjavur Tourism

चोल वंशी राजा की देन 


दक्षिण भारत के चोल वंश के राजा करिकाल ने पहली शताब्दी ईसा पूर्व में ये बांध बनवाया था. इसे दुनिया का चौथा पुराना बांध और भारत का पहला बांध कहा जाता है. 

India Today

पत्थरों से बना है बांध


ये बांध बड़े-छोटे पत्थरों से बनाया गया है. इसकी लंबाई 329 मीटर और चौड़ाई 20 मीटर है. 19 वीं शताब्दी में इस बांध को Capt. Caldwell ने दोबारा बनवाया. 20वीं शताब्दी के शुरुआत में इस बांध से कई लाख एकड़ ज़मीन की सिंचाई होने लगी. जब ये बांध बनाया गया था तब इससे सिर्फ़ 69000 एकड़ ज़मीन की सिंचाई होती थी. 

Wikimedia

कैसे पहुंचे? 


तमिलनाडु के तंजावुर ज़िले से यहां तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. ये तंजावुर से 47 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. तिरुचिरापल्ली डैम से सिर्फ़ 16 किलोमीटर दूर है और यहां चेन्नई से आसानी से पहुंच सकते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं