कहते हैं कि एक तस्वीर हज़ार शब्दों से ज़्यादा प्रभावशाली होती है. तस्वीरों को यादों को संजोने का सबसे अच्छा ज़रिया माना गया है. तस्वीरें सिर्फ़ हमारे घर-परिवार की यादों को ही नहीं संजोती, बल्कि इतिहास को भी दर्ज कर लेती हैं. पेश है ऐसी ही कुछ ऐतिहासिक तस्वीरें हैं, जो इतिहास के कई अध्यायों से रूबरू कराती हैं.
1. जब पहली बार चैनल टनल के दोनों छोर के लोग आपस में मिले.
चैनल टनल इंग्लैंड के शहर Folkestone और फ़्रांस के Calais शहर को आपस में जोड़ती हुई एक सुरंग है.
2. जब अमेरिकी सेना ने किया था स्वास्तिक का खात्मा
1945 में अमेरिकी सेना ने न्यूरेम्बर्ग परेड ग्राउंड में नाजी सेना के प्रतीक चिन्ह ‘स्वास्तिक’ पर हमला कर खत्म कर दिया था. न्यूरेम्बर्ग परेड ग्राउंड हिटलर की रैलियों के लिए प्रसिद्ध था.
3. Evangeline Sylvas का गुस्सा
Evangeline Sylvas एक मशहूर थिएटर आर्टिस्ट थीं. एक बार स्टेज पर उन्हें एक आर्टिस्ट पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने वहीं पर वो वॉटर टैंक तोड़ दिया जिसमें आर्टिस्ट परफ़ॉर्म कर रही थी. Evangeline Sylvas, ऑयस्टर गर्ल के नाम से भी मशहूर हैं.
4. ब्रिटिश अभिनेत्री Audrey Hepburn की एक पुरानी तस्वीर
इस तस्वीर में Audrey अपनी साथियों के साथ लंदन के कैम्ब्रिज थिएटर की छत पर बैठी हैं.
5. इनके पास बाल कटाने का भी वक़्त नहीं होता है.
लंदन के Fairlop में रॉयल एयरफ़ोर्स के इस पायलट को जब फ़ुर्सत मिली तो समय का सदुपयोग करते हुए इसने वहीं पर अपने बाल कटवा लिए. ये तस्वीर 1942 की है.
6. कोरिया में जापानी सैनिकों की गश्त
कोरिया जापान का एक उपनिवेश था.
7. अमेरिकी सैनिकों के मनोरंजन के लिए हॉलीवुड एक्टर्स की नकल उतारते मिकी रूनी
मिकी रूनी एक अमेरिकी एक्टर थे. वो सैनिकों के मनोरंजन के लिए एक जीप टूर का हिस्सा थे.
8. स्कींग की मज़ा लेती हाथी क्वीनि.
क्वीनि 1952 में पैदा हुई थी और 2011 मे उसकी मौत हुई थी. मौत के वक़्त वो उत्तरी अमेरिका के सबसे बूढ़े हाथियों में से एक थी.
9. अंकल सैम के लिए ओरिजनल मॉडल
ये तस्वीर सन् 1900 की है. अंकल सैम अमेरिकी सरकार का लोकप्रिय मानव प्रतीक है.
10. Rosalind Franklind
Rosalind एक वैज्ञानिक थीं और दुनिया को डीएनए का Molecular Structure समझाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है.
11. कोरिया के Castle Wall से शहर का नज़ारा
12. Reich Party Congress, Nuremberg
1923 से 1938 तक नाज़ी पार्टी की वार्षिक रैली हुआ करती थी. वर्ष 1938 में ऐसी ही एक रैली की ये तस्वीर है.
13. मिस ग्रेस वीवर
मिस ग्रेस वीवर नवल एयरबेस पर एक प्रशासनिक कर्मचारी थीं. 1942 की इस तस्वीर में वो एक प्लेन के पंख पर अमेरिकी चिन्ह बना रही हैं.
14. शिकार करते Babe Ruth
Babe Ruth मशहूर अमेरिकी बेसबॉल प्लेयर थे.
14. Josie Luice Owen
इस तस्वीर में वेल्डर ट्रेनी Josie Lucie Owens, लिबर्टी शिप, एस.एस जॉर्ज वाशिंगटन कार्वर के निर्माण में व्यस्त हैं.
15. Lou Gerigh का विदाई भाषण
Lou Gerigh एक सफल बेसबॉल प्लेयर थे. Lou ने बेसबॉल में लगातार 17 मैच खेलकर एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
16. द्वितीय विश्व युद्ध के समय अभ्यास करते दो अमेरिकी सैनिक
17. मिस्र के राजा तूतेन खामेन के मकबरे की सील
इस राजा की कब्र को लगभग 3000 साल तक किसी ने नहीं देखा था. 1922 में इसे खोला गया था.
18. किंग जॉर्ज V
किंग जॉर्ज V की ये तस्वीर 1917 में उनके बेल्जियम दौरे के वक़्त ली गई थी.
19. युद्ध के बंदी
ये तस्वीर जापान की कैद से छूटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कैदियों की है.
20. वियतनाम में अमेरिकी सैन्य अधिकारी
ये अमेरिकी सैन्य अधिकारी अपने घावों पर लगे कीड़ों को सिगरेट से जला रहा है.
21. हिटलर
ये तस्वीर 1935 में Nuremberg में एक परेड के दौरान ली गई है.