काली बिल्ली रास्ता काट गई तो अपशगुन हो गया जी. दूध का गिलास गिर जाए तो बैड लक हो गया जी. पूजा की थाली का दिया बुझ जाए तो हाय राम! भारत में जितने शहर नहीं होंगे, उससे कई ज़्यादा तो अंधविश्वास हैं. काफी अंधविश्वासों के बारे में तो हमें सास-बहू के सीरियल में दिखता है. वैसे शर्माने की बात नहीं हैं, हम भारतीय अंधविश्वासी हैं, हमारे साथ दुनिया के काफी देश खड़े हैं जो हमसे चार कदम आगे हैं.