ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे… 3 जिगरी दोस्त जो साथ पढ़े और अब भारतीय सेना में बन गए हैं अफ़सर

Maahi

इंसान जब पैदा होता है तो कुछ रिश्ते उसे जन्म के साथ ही मिल जाते हैं. ये रिश्ते उसे चुनने नहीं पड़ते, लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जिन्हें हम ख़ुद चुनते हैं. ऐसा ही एक रिश्ता है दोस्ती.  

दोस्ती की मिसालें तो अपने ख़ूब सुनी होंगी, लेकिन कुछ मिसालें दोस्ती को हमेशा के लिए अमर कर जाती हैं. दोस्ती की ऐसी ही एक मिसाल इन दिनों भारतीय सेना में भी देखने को मिल रही है.  

defencestories

आज हम आपको जो कहानी बताने जा रहे हैं, वो तीन दोस्तों की है. ऐसे दोस्त जिनके अंदर बचपन से ही देशसेवा का जुनून था. ये 3 जिगरी दोस्त हैं चिन्मय, आकाश और अनुपम, जो बचपन से साथ पढ़े और अब एक साथ ही भारतीय सेना में अफ़सर भी बन गए हैं. 

khabaruttarakhand

उत्तराखंड के रहने वाले चिन्मय शर्मा, आकाश सजवाण और अनुपम नयाल 6वीं कक्षा से ही दोस्त हैं. इन तीनों ने स्कूली पढ़ाई के दौरान ही ठान लिया कि वो भारतीय सेना में अफ़सर बनेंगे, ऐसा ही हुआ भी. 13 जून को ये तीनों दोस्त भारतीय सेना में अफ़सर बन गए. 

defencestories

चिन्मय शर्मा रुद्रप्रयाग के मयकोटी गांव के रहने वाले हैं, आकाश सजवाण गुप्तकाशी के रहने वाले हैं जबकि अनुपम नयाल हल्द्वानी के रहने वाले हैं. चिन्मय के पिता मनोज शर्मा और मां वीना शर्मा दोनों ही सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. आकाश सजवाण के पिता आनंद सिंह सजवाण का अपना व्यवसाय है और मां मीना सजवाण शिक्षिका हैं. वहीं अनुपम के पिता आनंद सिंह ब्लॉक अफ़सर हैं, जबकि मां जानकी नयाल गृहणी हैं. 

rajyasameeksha

आज से क़रीब 11 साल पहले इन तीनों की मुलाक़ात नैनीताल के ‘घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में हुई थी. इस दौरान इन तीनों ने 6वीं कक्षा में एक साथ एडमीशन लिया था. चिन्मय और आकाश के बीच शुरू से गहरी दोस्ती थी, बाद में क्लास में इनकी दोस्ती अनुपम से भी हो गई. पढ़ाई के दौरान ये तीनों सेना में अफ़सर बनने का सपना देखा करते थे. इसे संयोग ही कहेंगे कि इन तीनों ने पहली बार में ही एनडीए की परीक्षा पास कर ली. इसके बाद ये देहरादून स्थित ‘इंडियन मिलेट्री एकेडमी’ में साथ ट्रेनिंग करने लगे.  

ssbcrack

13 जून को देहरादून स्थित ‘इंडियन मिलेट्री एकेडमी’ में अंतिम पग पार करते ही ये तीनों भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए. आईएमए से विदाई के वक्त तीनों दोस्तों को बिछुड़ने का ग़म तो था, लेकिन उससे कहीं मज़बूत था देश सेवा का जज़्बा जो इन तीनों की आंखों में साफ़ दिख रहा था.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं