3 आदमियों के कितने बच्चे हो सकते हैं? फ़िलहाल 96 बच्चों के साथ इसका रिकॉर्ड इन पाकिस्तानियों ने बनाया है

Pratyush

एक ज़माना था जब लोगों के 10-12 बच्चे हुआ करते थे. फिर महंगाई और जन्म नियंत्रण अभियान ने लोगों को विचार करने पर मजबूर किया. अब अधिकतर परिवारों में हम दो हमारे दो वाला चलन चल रहा है. किसी देश की तरक्की के लिए उसकी आबादी का नियंत्रण में होना बहुत ज़रूरी है.

हम दो हमारे दो का सिस्टम तो भारत में है, लेकिन पाकिस्तान के कुछ लोग शायद अपने बच्चों से दूसरा देश बनाने की सोच रहे हैं.

पाकिस्तान के 3 अदमियों के 96 बच्चे हैं. दक्षिण एशिया में सबसे ज्यादा जन्म दर पाकिस्तान की है.

36 बच्चों के पिता गुलज़ार ने AFP से पूछा कि-

भगवान ने पूरा ब्रम्हांड और इंसान को बनाया, तो मैं क्यों बच्चे पैदा करने का प्राकृतिक तरीका रोकूं? उनका कहना है कि इस्लाम परिवार नियोजन को रोकता है. इसके अलावा इतने बच्चे पैदा करने का मुख्य कारण आपसी रंजिश भी है. ऐसे में जिसके ज़्यादा बच्चे होंगे, वो ज़्यादा प्रभावशाली और बलशाली होगा.

पाकिस्तान के Bannu के रहने वाले 57 वर्षीय गुलज़ार ने ये बात बताई कि उनकी तीसरी पत्नी अभी भी पेट से है. उनके मुताबिक, उनके बच्चों को क्रिकेट खेलने के लिए किसी को मुंह नहीं देखना पड़ता, वो आपस में ही सब कर लेते हैं.

इस साल 18 साल बाद पाकिस्तान की जन गणना होगी. पिछली बार 1998 में पाकिस्तान की आबादी 135 मिलियन थी और अब माना जा रहा है कि वो 200 मिलियन के करीब होगी.

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था तेज़ी से बढ़ रही है, पिछले महीने का विकास बजट 40 प्रतिशत बढ़ा है. लेकिन इतनी तेज़ी से बढ़ती आबादी विकास के लिए लाभदायक नहीं है, जहां करीब 60 मिलिन लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं और नौकरियां काफ़ी कम हैं.

गुलज़ार के 15 भाईयों में से एक मस्तान खान वज़ीर की भी तीन पत्नियां हैं और कुल 22 बच्चे हैं. वज़ीर को अफ़सोस है कि वो अपने भाई की तरह 36 बच्चे नहीं कर पाए, लेकिन खुशी है कि उनके पोते अनगिनत होंगे. उनका मानना है कि अल्लाह सबका पेट भरेगा और ज़रूरतें पूरी करेगा.

इसके बाद आते हैं Baluchistan के Quetta शहर के जन मोहम्मद, जिनके 38 बच्चे हैं और इनका लक्षय पूरा शतक करने का है. जन ने पिछले साल AFP से चौथी पत्नी होने की ख्वाहिश जताई थी. लेकिन अभी तक कोई तैयार नहीं हुई. इन जनाब के मुताबिक, मुस्लिम की जितनी आबादी होगी, उतना उनके दुशमन उनसे डरेंगे. मुस्लिमों को ज़्यादा से ज़्यादा बच्चे पैदा करना चाहिए.

इन्हें देख कर तो बस ये ही शब्द मुंह से निकलते हैं, ‘कोई तो रोक लो’.

Source- Indiatimes 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं