पंजाब के नवांशहर के एक सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रहे रहे 3 साल के बच्चे ने ख़ुद को व्यस्त रखने का सुपरकूल तरीक़ा ढूंढ निकाला है.
अप्रैल में ये बच्चा अपनी मां के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया था. महाराष्ट्र के नानदेद स्थित, गुरुद्वारा हज़ूर साहिब से लौटने के बाद वे कोरोना पॉज़िटिव पाये गये थे.
ये बच्चा पंजाबी गानों पर डांस करता है और पूरे वॉर्ड का मन लगाये रहता है.
Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, नवांशहर के सीनियर मेडिकल ऑफ़िसर हरविंदर सिंह ने बताया,
‘हमने आइसोलेशन वॉर्ड में म्यूज़िक सिस्टम लगाया है और ये बच्चा उसी पर बज रहे गानों पर डांस करता है.’
मेडिकल अफ़सर ने ये भी बताया कि वॉर्ड के कुछ वयस्क मरीज़ भी भांगड़ा करते हैं. मरीज़ों के लिए कीर्तन भी बजाये जाते हैं.
Outlook की रिपोर्ट के अनुसार अभी इस अस्पताल में 68 कोरोना मरीज़ भर्ती हैं और उनमें से 65 नानदेद के गुरुद्वारे से लौटे हैं.