Isolation Ward में रह रहे 3 साल के बच्चे का डांस देखकर, आप लॉकडाउन वाला दर्द भूल जायेंगे

Sanchita Pathak

पंजाब के नवांशहर के एक सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रहे रहे 3 साल के बच्चे ने ख़ुद को व्यस्त रखने का सुपरकूल तरीक़ा ढूंढ निकाला है.


अप्रैल में ये बच्चा अपनी मां के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया था. महाराष्ट्र के नानदेद स्थित, गुरुद्वारा हज़ूर साहिब से लौटने के बाद वे कोरोना पॉज़िटिव पाये गये थे.  

ये बच्चा पंजाबी गानों पर डांस करता है और पूरे वॉर्ड का मन लगाये रहता है.  

Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, नवांशहर के सीनियर मेडिकल ऑफ़िसर हरविंदर सिंह ने बताया, 

‘हमने आइसोलेशन वॉर्ड में म्यूज़िक सिस्टम लगाया है और ये बच्चा उसी पर बज रहे गानों पर डांस करता है.’ 

मेडिकल अफ़सर ने ये भी बताया कि वॉर्ड के कुछ वयस्क मरीज़ भी भांगड़ा करते हैं. मरीज़ों के लिए कीर्तन भी बजाये जाते हैं.  

Outlook की रिपोर्ट के अनुसार अभी इस अस्पताल में 68 कोरोना मरीज़ भर्ती हैं और उनमें से 65 नानदेद के गुरुद्वारे से लौटे हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं