जर्मनी में एक खुदाई के दौरान मिली 3200 साल पुरानी प्रतिमा, जो नरसिंह अवतार से मिलती-जुलती है

Jayant

हमारे पुराणों और ग्रंथों में कई ऐसी कहानियां हैं, जो सुनने में काल्पनिक लगती हैं, लेकिन वक़्त-वक़्त पर इसके प्रमाण हमें न सिर्फ़ अपने देश में, बल्कि दुनियाभर में मिलते रहे हैं. ऐसी ही एक कहानी है नरसिंहा की, जब अपने भक्त प्रहलाद को बचाने के लिए भगवान विष्णु ने नरसिंह का अवतार लिया और हिरणकश्यप का वध किया था.

हाल ही में खुदाई के दौरान करीब 3200 साल पुरानी एक नरसिंह की प्रतिमा मिली है. जर्मनी में पुरात्वविभाग द्वारा की जा रही खुदाई में ये प्रतिमा निकाली गई है. कहा जा रहा है कि ये गुफ़ा डायनासॉर के वक़्त की है. वैज्ञानिकों को आश्चर्य इस बात का है कि खुदाई के दौरान उन्हें कई जानवरों के अवशेष मिले हैं, लेकिन उस दौर में इंसान के होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है. ऐसे में नरसिंह की ये मूर्ती मिलना हैरान करने वाली बात है.

इस गुफ़ा की खोज 1939 में हुई थी, जिसके बाद से ही इसकी खुदाई जारी है. पुरातत्व विभाग इसकी खुदाई में बिलकुल भी जल्दबाज़ी नहीं करना चाहता क्योंकि अभी तब इस गुफ़ा ने इतिहास के कई सवालों पर से पर्दा उठाया है.

सबसे ख़ास बात ये है कि नरसिंहा की ये मूर्ती ठीक उस जगह मिली है, जहां गुफ़ा में दिन और रात मिलते हैं. यानि, जिस जगह गुफ़ा में रौशनी की आखरी किरण पड़ती है. ये वाकया ठीक वैसे ही है जैसे हमारे पुराणों में हिरणकश्यप को मारने के लिए भगवान नरसिंह ने वक़्त चुना था.

Image Source: indiadivine

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं