भारत की तर्ज पर ही अब Iceland ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए बनाई 3D Zebra Crossing

Sanchita Pathak

Iceland में भी अब 3D Zebra Crossing का चलन आ गया है. कई देशों के बाद अब इस देश ने भी सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए 3D Zebra Crossing का सहारा लिया है.

3D Zebra Crossing पर चलने पर ऐसा लगता है मानो ज़मीन पर नहीं, हवा में चल रहे हों.

गाड़ी चलाने वाले अगर दूर से इसे देखें तो लगता है जैसे सड़क पर कुछ है और ऐसे में ड्राईवर गाड़ी की गति धीमी कर देता है. धीमी स्पीड से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आती है.

3D Zebra Crossing सबसे पहले भारत में बनाई गई थी. अहमदाबाद की दो आर्टिस्ट, सौम्या पंड्या ठक्कर और शकुंतला पंड्या ने 3D Zebra Crossing बनाई थी.

इसी के तर्ज पर दिल्ली में भी ऐसी कई Zebra Crossing बनाई गई हैं.

Source- Bored Panda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं