3 फ़ीट और 4 इंच के इस वेट लिफ़्टर के सामने हल्के पड़ जाते हैं बड़े-बड़े पहलवानों के दांव-पेंच

Sumit Gaur

बॉडी बिल्डिंग एक ऐसा स्पोर्ट्स है, जिसमें भरी-भरकम और लम्बे-चौड़े कद के लोगों का खेल समझा जाता है, पर 48 वर्षीय Rich Willis इस मानसिकता को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान बना रहे है.

शारीरिक ताक़त वाले इस खेल में Rich इसलिए भी पॉपुलर हो रहे हैं, क्योंकि 3 फ़ीट और 4 इंच की हाइट होने के बावजूद वो अपने शरीर के वजन का तीन गुना उठा रहे हैं. 

2004 में Arthritis की वजह से Rich के दोनों पैरों में दिक्कत आ गई थी. इसके बावजूद Rich ने हिम्मत नहीं हारी और Paralympics जीतना अपना लक्ष्य बना लिया.

Rich की एक 6 साल की बेटी भी है, जिसके साथ उनका एक ख़ास रिश्ता है, जो अपने पिता के जूते बांधने के साथ ही उनके लिए प्रोटीन शेक तैयार करती है.

2016 से पहले Rich को वेट लिफ़्टिंग के बारे में कुछ भी नहीं मालूम था, पर एक दिन उनकी बेटी ने एक दिन टेलीविज़न पर इसके बारे में देखा और अपने पिता को बताया.

Rich कहते हैं कि ‘मैं आज जहां भी हूं, उसके पीछे मेरी बेटी का विश्वास है.’

East Yorks के Driffield के रहने वाले Rich अब टोक्यो के 2020 में होने वाले Paralympics की तैयारियों में जुटे हुए हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह