ये हैं आज के श्रवण कुमार, मां-बाप को कंधे पर बैठाकर कांवड़ यात्रा पर निकले 4 भाई

Sanchita Pathak

जब भी ‘आदर्श संतान’ की बात होती है, ज़ेहन में सिर्फ़ एक ही नाम आता है, श्रवण कुमार. रामायण के इस किरदार, अपने दृष्टिहीन माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर ले जा रहा था. यात्रा के दौरान ही राजा दशरथ, हिरण समझकर उसकी हत्या कर देते हैं.

जिस प्रकार श्रवण कुमार, अपने दृष्टिहीन माता-पिता को कंधे पर बैठाकर तीर्थ यात्रा पर निकले थे, उसी प्रकार हरियाणा के ये बेटे अपने माता-पिता को कंधे पर बैठाकर हरिद्वार की कांवड़ यात्रा पर निकले हैं.

NBT

पलवल के चार भाईओं ने पूरे देश के लिए अनोखा उदाहरण पेश किया है.

नवभारत टाइम्स के अनुसार, पलवल के फुलवाड़ी गांव से 32 लोगों को का एक समूह कांवड़ यात्रा पर निकला है. इसी ग्रुप के बंसीलाल, राजू, महेंद्र और जगपाल अपने 78 साल के पिता चंद्रपाल और 66 वर्ष की मां रूपवती को हरिद्वार से मनसा देवी तक ले गए.

रविवार को लोग इस अद्वितीय कांवड़ यात्रा को देखकर हैरान रह गए.

महेंद्र ने NDTV को बताया,

हमने आस-पास देखा है कि किस तरह बच्चे अपने मां-बाप के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. हम युवा पीढ़ी को संदेश देना चाहते थे कि उन्हें अपने मां-बाप की इज़्ज़त करनी चाहिए.
NBT

पिता चंद्रपाल ने कहा,

हमें श्रवण कुमार के माता-पिता की तरह कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं है. हम सिर्फ़ समाज को एक अच्छा संदेश देना चाहते थे.

ये चारों भाई पिछले साल भी अपने माता-पिता को यात्रा पर ले गए थे.

महेंद्र ने आगे बताया,

पिछले साल ऐसा करने वाले सिर्फ़ हम थे, लेकिन इस साल हमने 4-5 अन्य परिवारों को भी ऐसा करते देखा. बदलाव आ रहा है.

हम आशा करते हैं इनसे सीख लेकर नई पीढ़ी अपने से बड़ों और माता-पिता के साथ सही व्यवहार करेगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं