बड़े भाई-बहन अपने छोटे भाई-बहनों के प्रति काफ़ी हिफ़ाज़ती होते हैं. ख़ुद भले कितनी भी कुटाई करें, पर कोई छोटे भाई-बहनों को कोई कुछ बोल दे तो सीधे भीड़ जाते हैं.
ऐसी ही एक बहन की कहानी सामने आई है. Daily Mail की एक रिपोर्ट के मुताबिक 4 साल की एक बच्ची ने 3 दिन तक अपने 2 महीने के भाई को संभाला. इन बच्चों के माता-पिता मर चुके थे.
लॉस एंजेलिस के ये भाई-बहन पड़ोसियों द्वारा बरामद किए गए. भाई-बहन का बाल भी बांका नहीं हुआ था और वो सिर्फ़ भूखे थे.
जांच में पता चला कि जिस दिन बच्चे मिले, उससे 3 दिन पहले उनके पिता ने उनकी मां को मार दिया और फिर ख़ुदकुशी कर ली.
जब बच्ची से उसके माता-पिता के बारे में पूछा गया तो बच्ची ने कहा कि वो सो रहे हैं.
पुलिस वालों ने बताया कि बच्चे Department of Children and Family Services के पास हैं और स्वस्थ हैं.