‘खोदा पहाड़ और निकली चुहिया’, यही कहावत याद आएगी इन 46 आइटम्स की पैकिंग देख कर

Kratika Nigam

ऊंट के मुंह में जीरा, ये कहावत तो सुनी होगी. इसका सबसे अच्छे तरीके से पालन ये ऑनलाइन शॉपिंग वाले कर रहे हैं. कितनी बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि आपने कोई छोटी सी चीज़ मंगाई और उसकी पैकिंग उस चीज़ से बड़ी थी. उस पैकिंग को खोलते-खोलते ही थक जाओ कि प्रोडक्ट देखने का मन ही नहीं करता. ये ऑनलाइन शॉपिंग वाले इतनी क्रिएटिविटी लाते कहां से हैं? जब हम खोलते-खोलते थक जाते हैं, तो क्या ये पैक करते टाइम नहीं थकते होंगे.

ख़ैर छोड़ो, हमें तो बात पैकिंग पर करनी है, उनकी गुणवत्ता पर नहीं. ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स की पैकिंग आज हम आपके लिए लाए हैं, जिसे Bored Panda नाम की वेबसाइट ने कलेक्ट किया है.

इसके चलते Bored Panda ने ग्रीनपीस और प्लास्टिक-फ़्री-फ़्यूचर के ग्लोबल प्रोजेक्ट लीडर Graham Forbes से बातचीत की, उन्होंने बताया,

सालों से, कंपनियां लोगों को ऐसी प्लास्टिक रैपिंग में सामान दे रही हैं और उन्हें लगता है कि कुछ देर के यूज़ के बाद वो इसे फेंक देंगे. मगर वो ये नहीं सोचते कि अब तक फेंकी गई प्लास्टिक के सिर्फ़ 10 प्रतिशत से भी कम हिस्से को रिसाइकल किया गया है और बाकि हिस्सा हमारे महासागरों और लैंडफ़िल में मिल गया है.

आगे बताया,

कंपनियां अभी भी इस पुराने व्यवसाय मॉडल में फंसी हुई हैं, जो अनावश्यक पैकेजिंग का उपयोग करती हैं. मगर कस्टमर को कंपनियों से इस तरह की पैकेजिंग बारे में पूछना चाहिए और उनसे रीयूज़ प्लास्टिक की मांग करनी चाहिए.

1. दो नेलपेंट के लिए इतना बड़ा डिब्बा भेजा है

2. घर में कुर्सी से ज़्यादा जगह तो इसकी पैकिंग ने ले ली है

3. 50 सामान के 50 लिफ़ाफ़े कौन भेजता है भाई!

4. इत्ती सी तो है ये बोतल, पैकिंग इतनी कर दी है

5. 1 पाउंड चॉकलेट की पैकिंग है ये

6. फ़ोन का कवर आया है इतने बड़े डिब्बे में

7. देखो ज़रा इनको!

8. 1 EyeLiner की पैकिंग है ये

9. पेपर बचा लो भाइयों!

10. 40 आइटम्स को 40 की जगह एक ही डिब्बे में भेज देते

11. देखना कहीं बिल्ली मौसी अपना खाना ढूंढते-ढूंढते खो न जाएं पेपर में

12. पैकिंग बड़ी और आइटम ज़रा सा!

13. Amazon क्या करते हो?

14. डिब्बों पर बैन लगा देना चाहिए

15. लगता है इन लोगों को फ़्री में डिब्बे मिलते हैं

16. अरे! अगर एक बड़े डिब्बे में भेज देते तो क्या चला जाता?

17. प्लासिटक बैन हो चुकी है कोई इन्हें बता दो!

18. इस डिब्बे में Tubelight आई है

19. Stamps भेजने के लिए इतनी बड़े डिब्बे में पैकिंग की क्या ज़रूर थी?

20. पैकिंग में सामान मिल जाए, तो यूज़ कर लेना

21. शब्द नहीं बचे हैं अब!

22. ज़रूर CID ने ढूंढकर दिया होगा ये Memory Card!

23. सामान के हिसाब से भी पैकिंग की जा सकती है

24. 5 Screwdrivers की पैकिंग ने मेरा दिमाग़ Screwed कर दिया

25. पैकिंग देखकर तो दवाई लेनी ही पड़ेगी

26. बहुत पेपर और डिब्बे हैं इन लोगों के पास

27. कोई तो समझाओ इन लोगों को

28. छोटी पैकिंग में भी भेजते तो पहुंच जाती 

29. सारे पैसे लगता है पैकिंग के ही लेते हो

30. डिब्बे में डिब्बे में छोटा सा सामान!

31. दिवाली में मत मंगाना कोई सामान, नहीं तो सफ़ाई दोबारा करनी पड़ेगी

32. अब तो एक स्टोर रूम सामान के लिए नहीं पैकिंग के डिब्बे के लिए बनवाना पड़ेगा

33. सामान से ज़्यादा तो पैकिंग देखकर मम्मी डांटती है

34. ऑर्डर आने की ख़ुसी मनाऊं या ये कबाड़ साफ़ करने का ग़म

35. सामान मिल जाए, तो मुजे भी बता देना

36. एक ही प्लास्टिक में सारी पैक कर देते तो प्लास्टिक का यूज़ ज़्यादा नहीं होता

37. प्लासिटक, पर्यावरण के लिए हानिकारक है

38. कमाल हैं ये लोग!

39. एक टैबलेट के लिए इतनी बड़ी पैकिंग

40. छोटी सी Ink Cartridges ही तो मंगाई थी

41. Re-Usable Straws को इतनी सारी प्लास्टिक में भेज दिया

42. भगवान ही बचा सकता है इनसे

43. सामान देखकर तो पैकिंग किया करो

44. इनसे पूछो एक लेबल के लिए इतना कबाड़ भेजने की ज़रूरत थी क्या?

45. ठंड में ओढ़ने के काम आएगा

46. Candle जलाने के बाद इसे फ़ोड़ना

आखिर में एक बात कहना चाहेंगे कि आपको पैकिंग पेपर, डिब्बों और पॉलीथिन में थोड़ी कटौती करने की ज़रूरत है. 


इस ओर कुछ ब्रिटिश सुपरमार्केट ने पहल कर दी है, उन्होंने पैकेजिंग कचरे की समस्या को बहुत गंभीरता से लेते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक दुकानदारों को बिना किसी पैकेजिंग के खाना और ड्रिंक्स खरीदने के लिए प्रभावित किया है.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं