प्यार को ज़माने के सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत नहीं होती, दंपत्ति ने 48 साल साथ रहने के बाद रचाई शादी

Akanksha Tiwari

रिश्ता अगर सच्चा हो, तो उसे ज़माने के सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत नहीं होती. उदयपुर के रहने वाले इस कपल की ये प्रेम कहानी आपका दिल छू जाएगी. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 48 साल पहले परगियपाड़ा गांव के रहने वाले 76 साल के देवदास कालासुआ को पड़ोस के गांव की मगडु बाई से प्यार हो गया.

इनकी लव स्टोरी में दिक्कत जातिवाद या धर्म नहीं, बल्कि देवदास की पहली शादी थी. दरअसल, देवदास पहले से ही शादीशुदा थे, इसके बावजूद वो मगडु बाई को अपना दिल दे बैठे. धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया और दोनों ने एक साथ रहने का फ़ैसला किया. सामाजिक स्वाकृति न मिलने के कारण देवदास, मगडु बाई को अपने घर तो ले आए, लेकिन शादी नहीं की.

देवदास की पहली पत्नी को उनकी प्रेमिका से कोई परेशानी थी और दोनों ख़ुशी-ख़ुशी साथ रहने लगी. ज़िंदगी के 48 बरस हंसी-ख़ुशी एक साथ बिताने बाद, ब़ुज़ुर्ग कपल के बच्चों को सामाजिक स्वीकृति से उनकी शादी कराने का ख़्याल आया और बीते मंगलवार को उन्होंने गांव और परिवार के सामने उनका भव्य विवाह सम्पन्न कराया. नवविवाहित दंपत्ति के पोते-परपोते भी इस शुभ कार्य का गवाह बने.

देवदास के बेटे अर्जुनलाल एक स्कूल टीचर हैं. अपने माता-पिता के ख़ास रिश्ते पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं काफ़ी समय से चाह रहा था कि मेरे पेरेंट्स के रिश्ते को सामाजिक स्वीकृति मिले. हांलाकि, स्थानीय रीति-रिवाज़ों के मुताबिक दोनों पक्षों और पंचायत की मर्ज़ी के बिना ये संभव नहीं हो सका था.’

आज के वक़्त में कई लोग लिव-इन रिलेशनशिप को गंदी नज़रों से देखते हैं, लेकिन अगर प्यार सच्चा हो, तो उसे शादी के मुहर की ज़रूरत नहीं होती. हमारी तरफ़ से इस नवविवाहित बुज़ुर्ग दंपत्ति को शादी की बधाई!

Source : SW

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं