ब्रेकअप करना है, लेकिन पार्टनर को हर्ट नहीं, तो ये 5 बातें आपका साथ देंगी

Kratika Nigam

ब्रेकअप में मिले दर्द का एहसास वही इंसान जानता है जिसने इसका दर्द सहा हो. इस दर्द से कोई टूट जाता है, तो कोई संभल जाता है. इसलिए ये बहुत ज़रूरी है कि अगर आप अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर रहे हैं, तो अलग होना आसान बनाएं न कि मुश्किल. क्योंकि आप दोनों ने साथ में काफ़ी समय गुज़ारा है. आपके मन में अपने पार्टनर के लिए एक सॉफ़्ट कॉर्नर हमेशा ही रहेगा, भले ही आप उनसे रिश्ता न रखना चाहते हों.

glamour

इसलिए हम आपको बताएंगे ऐसे तरीके जिनसे आप पार्टनर को ज़्यादा हर्ट किए बिना ब्रेकअप कर सकते हैं.

1. साथ में बैठकर बात करें

gettyimages

अपने पार्टनर को इग्नोर करने के बजाय उसके साथ बैठें. अपनी बात उसे समझाएं और उसकी आप भी समझें. ये सही तरीका है ब्रेकअप का न कि एक मैसेज से ब्रेकअप करना.

2. समय लेकर बात करें

savvytokyo

भागादौड़ी में बात करने से अच्छा पहले अपने सारे काम निपटा लें, फिर उसके बाद अपने पार्टनर से बात करें और उसे समझाने की कोशिश करें आप जो कर रहे हैं वो क्यों कर रहे हैं. 

3. अकेले में बात करें

pinterest

घर के अंदर रहकर बात करने से माहौल तनाव पूर्ण हो सकता है इसलिए किसी सार्वजनिक जगह पर बैठ कर बात करें. मगर उस जगह पर ज़्यादा लोग न हों. 

4. सोच समझकर बोलें

radio

अपने दिमाग़ में पहले से ही ये सोच कर रखें कि आपको क्या और कैसे बात करनी है. अपने आप को उन सवालों के लिए तैयार रखें, जो आपका पार्टनर आपसे कर सकता है. 

5. सच बोलें

bluntmoms

घुमाकर बोलने के बजाय सीधी और सच्ची बात करें. झूठे और बेतुके तर्क देने से आपके पार्टनर के मन में कई सवाल उठ सकते हैं और वो उनका जवाब आपको देना पड़ेगा. इसलिए जो भी सच हो बस वही कहें.

प्यार से जुदा होने से बड़ा कोई दर्द नहीं होता, इसलिए उसे जाने मत दें. और जाने देते हैं, तो फिर प्राय से जाने दें.

Life से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं