5 साल की ये बच्ची ज़रुरतमंदों के लिए बनाती है ऐसी पेंटिंग, जिसके लिए एक ही शब्द है, ‘अद्भुत’

Sanchita Pathak

Painting, किसी की Hobby होती है तो किसी का शौक़, वहीं किसी की कमाई का ज़रिया. कुछ लोग तो सिर्फ़ ख़ूबसूरत Strokes के साथ सफ़ेद कागज़ पर रंग भरते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके हाथों में वो जादू होता है कि रंगों की कूची जब ऊंगलियों के सहारे कागज़ को छूती है, तो किसी करिश्मे से कम नहीं लगती.

5 वर्षीय Cassie को भी सफ़ेद कागज़ पर रंग भरना पसंद है. पर 5 साल की ये बच्ची बाकी बच्चों से बहुत अलग है.

Cassie के माता-पिता को Cassie की प्रतिभा के बारे में तब पता चला जब Cassie सिर्फ़ 3 साल की थी. Cassie की अब तक 100 से भी ज़्यादा Paintings बिक चुकी हैं. पर इन Paintings से कमाए हुए पैसों को Cassie अलग-अलग Charity को दान कर देती है.

Cassie अपनी Paintings से लोगों की ज़िन्दगी में बदलाव लाना चाहती है.

आप भी देखिए Cassie की ख़ूबसूरत Paintings-

1)

2)

3) 

4) 

5)

6)

7)

8)

9)

10)

Source: Bored Panda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं