इस शख़्स ने 5 साल तक इकट्ठे किए Beer के ढक्कन, फिर अपने हुनर से बना दिया खूबसूरत किचन काउंटर

Jayant

शौक़ और जुनून हर किसी के अंदर होता है. बस इसे पहचानने की ज़रूरत होती है कि आपका शौक़ क्या है और उसका जुनून किस हद तक है. अमेरिका के इस शख़्स को घर सजाने का शौक़ है. उसे अपने किचन के लिए एक खूबसूरत काउंटर बनाना था. इसके लिए उन्होंने 5 साल तक Beer के ढक्कन इकठ्ठा किए. इस काम में उनके परिवार ने भी उनका पूरा साथ दिया.

इन 5 सालों में उन्होंने अलग-अलग रंग के करीब 2,500 से ज़्यादा ढक्कन इकठ्ठा किए. इसमें सबसे मुश्किल का काम ये था कि उनको इन ढक्कनों में रेन्बो की तरह अलग-अलग रंग चाहिए थे.

5 सालों में उन्हें अपने मनपसंद रंगों के Beer के ढक्कन मिले, जिसके बाद उन्होंने अपना किचन काउंटर बनाना शुरू किया. करीब 4 घंटों की कड़ी मेहनत और परिवार साथ ने उनके इस काम को अंजाम तक पहुंचाया.

इस मेहनत के बाद जो सामने आया, वो बेदह खूबसूरत था. हम सब शायद इन ढक्कनों को कचरा समझ कर फेंक देते हैं, लेकिन इस शख़्स का शौक और जुनून ही तो था कि इस कचरे को उन्होंने इतनी समझ से इस्तेमाल किया कि इस खूबसूरत किचन काउंटर के मालिक बन गए. इसे कहते हैं क्रिएटिविटी.

Image Source: boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं