कैसा होगा वो मंज़र जब हिरोशिमा पर परमाणु हमला हुआ था, इन 13 तस्वीरों में कैद है उस पल की दास्तां

Maahi

6 अगस्त, 1945, ये वही तारीख थी, जब अमेरिका ने जापान के शहर हिरोशिमा पर परमाणु हमला किया था. अमेरिका ने ‘लिटिल बॉय’ बम गिराकर जापान के हिरोशिमा और नागासाकी में भयंकर तबाही मचाई थी. इस हमले में 1,40,000 बेगुनाह लोग मारे गए थे. 73 साल पूरे होने पर आज सुबह एक घंटी बजाकर उस काले दिन को याद करते हुए हिरोशिमा शहर के मेयर कजुमी मात्सुई ने आगाह किया कि विश्वभर में बढ़ता राष्ट्रवाद शांति के लिए ख़तरा बन चुका है.

6 अगस्त, 1945 को जापान के रेडार ऑपरेटर्स से एक बड़ी चूक हो गयी थी. उन्होंने अमेरिका के कुछ जहाजों को आते देखा, लेकिन उनको इसमें कोई ख़तरा नहीं दिखा, तो उन्होंने इन जहाज़ों को नहीं रोका. इसके बाद उनमें से ही एक जहाज ने हिरोशिमा पर बम गिराए थे.

हिरोशिमा शहर पर हुए हमले के बाद की ये 13 तस्वीरें बताती हैं कि कितना दर्दनाक रहा होगा वो समय:

1- द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराने वाली टीम B29 बॉम्बर हवाई जहाज Enola Gay के साथ.

2- Enola Gay हिरोशिमा के लिए उड़ान भरता हुआ.

3- बम गिराते वक़्त कुछ ऐसा नज़ारा था हिरोशिमा शहर का.

4- बम गिराने के बाद हिरोशिमा शहर का भयानक मंज़र.

5- बमबारी के बाद ‘प्रीफेक्चरल इंडस्ट्री प्रमोशन बिल्डिंग’ के परखच्चे उड़ गए थे.

6- बमबारी के बाद कई ऐतिहासिक इमारतें ढह गई थीं.

7- बमबारी में तहस-नहस हो गया था ये सिनेमा हॉल.

8- बमबारी के बाद हिरोशिमा की सड़कों पर लोग इन हालातों में थे. 

9- भारी बमबारी के बीच ये दोनों भाई अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.

10- Shinichi Tetsutani नाम का एक बच्चा घर के बाहर साइकिल चला रहा था, लेकिन वो बच नहीं पाया.

11- साल 1948 में हिरोशिमा कुछ ऐसा था.

12- तीन साल बाद भी लोग मास्क लगाकर ही घर से बहार निकलते थे.

13- 2 सितंबर, 1945 जब जापानी प्रतिनिधिमंडल ने मित्र राष्ट्रों के साथ USS Missouri के समक्ष बिना शर्त आत्मसमर्पण किया था.

हिरोशिमा पर अमेरिका ने विनाशकारी बन गिराए गए हैं, ये समझने में जापान की सरकार को तीन घंटे लग गए थे.

Source: news

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं