Youtube पर खिलौनों का Review करके 6 साल का ये बच्चा सालाना कमा रहा है 70 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा

Rashi Sharma

6 साल का रयान, यूट्यूब के लोकप्रिय चैनल ‘Ryan ToysReview’ का होस्ट है, और आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस बच्चे की एक साल की कमाई करोड़ों में है.

ytimg

जी हां, हो गए ना हैरान लेकिन ये सच है 6 साल का रयान कोई आम बच्चा नहीं है. खिलौने से खेलने की उम्र वो साल के 11 मिलियन डॉलर यानि कि लगभग 70 करोड़ रुपये कमा रहा है.

अमेरिका में रहने वाला रयान यूट्यूब का सबसे कम उम्र का स्टार है. RyanToysReview नाम से यूट्यूब पर इस बच्चे का अपना चैनल है. और चैनल के हर वीडियो पर लाखों हिट्स और करोड़ों व्यूज आते हैं. यूट्यूब पर ये चैनल इसकी फ़ैमिली चलाती है. जिस पर रयान खिलौनों की समीक्षा करता है. चैनल की शुरुआत में वो केवल खिलौनों से खेलता हुआ दिखता था, पर जैसे-जैसे उसके वीडियो हिट होते गए, उसने उन्हीं खिलौनों के रिव्यूज़ देने भी शुरू कर दिए.

businessinsider

रयान को खिलौनों से बहुत प्यार है और वो यूट्यूब पर ज़्यादातर बच्चों के चैनल देखता था. और वो चाहता था कि वो भी यूट्यूब पर फ़ेमस हो जाए और लोग उसको देखें. इसीलिए रयान के माता-पिता ने उसके नाम से चैनल खोलने का तय किया.

रयान यूट्यूब पर इतना फ़ेमस है कि उसके यूट्यूब चैनल RyanToysReview पर 10 मिलियन से ज़्यादा सबस्क्राइबर्स हैं और 600 से ज़्यादा वीडियोज़ हैं. इन्हीं वीडियो की बदौलत रयान हर साल करोड़ों रुपये कमाता है. RyanToysReview चैनल यूट्यूब के सबसे पॉपुलर चैनल्स में से एक है.

pmcvariety

ये चैनल रयान की मम्मी और पापा चलाते हैं. इसके लिए उसकी मम्मी ने अपनी टीचर की जॉब तक छोड़ दी, ताकि वो चैनल को अपना पूरा समय दे सकें. रयान अभी इतना छोटा है कि शायद उसको मालूम भी नहीं होगा कि वो यूट्यूब पर कितना फ़ेमस है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई वाले यूट्यूब सेलिब्रिटी की वार्षिक सूची के मुताबिक, 2017 में रयान की फ़ैमिली द्वारा चलाये जा रहे यूट्यूब चैनल RyanToysReview ने Pretax Income में लगभग 11 मिलियन डॉलर कमाए हैं.

पिछले साल, The Verge ने RyanToysReview चैनल और रयान के पेरेंट्स का प्रोफ़ाइल बनाया था, जिन्होंने मार्च 2015 में रयान के वीडियोज़ Ryan ToysReview पर रिलीज़ करने शुरू किये थे.

ytimg

धीरे-धीरे Ryan ToysReview चैनल को लोगों ने देखना शु रू कर दिया था, लेकिन July 2015 में रयान का एक वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में रयान “GIANT EGG SURPRISE”, जिसके बॉक्स में Pixar’s “Cars” series के 100 से अधिक खिलौने हैं. वर्तमान में इस वीडियो के व्यूज़ 800 मिलियन के होने वाले हैं.

The Verge के मुताबिक, वर्तमान में चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग 10 मिलियन है, जिसके हिसाब से हर महीने एडवर्टाइज़िंग के ज़रिये ही इनकी करीब 1 मिलियन डॉलर कमाई हो जाती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं