आगरा ने देश को दिये हैं ये 7 जाने-माने चेहरे, जिस पर शहरवासियों को गर्व होना चाहिये

Akanksha Tiwari

आगरा शहर की तारीफ़ करने बैठे, तो शब्द ही कम पड़ जाते हैं. समझ ही नहीं आता कि क्या लिखें और क्या छोड़े. मुग़लकाल का गवाह ये शहर कई मायनों में अव्वल दर्जे का है. आगरा सिर्फ़ ताजमहल और पेठा के लिए ही नहीं, बल्कि यहां देश की कई मशहूर हस्तियों का जन्म भी हुआ है. वो कहते हैं न कि छोटे शहरों के लोग बड़ा कमाल करते हैं. 

आगरा शहर भी उन्हीं चंद छोटे शहरों में से है. आइये जानते हैं कि अब तक इस शहर किन बड़ी-बड़ी हस्तियों की उपज हुई है.

1. मिर्ज़ा ग़ालिब

इतिहास के महान उर्दू शायर मिर्ज़ा ग़ालिब का जन्म 27 दिसंबर 1797 को आगरा के ‘काला महल’ में हुआ था. मिर्ज़ा ग़ालिब की कलम ने ऐसा कमाल किया कि आज बच्चा-बच्चा उनका नाम जानता है.

indianexpress

2. दीपक चाहर

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर भी उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से ही हैं. दीपक घरेलू क्रिकेट में ‘राजस्थान’ और इंडियन प्रीमियर लीग में ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ के लिए खेलते हैं. वो T-20 अंतर्राष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय मेल क्रिकेटर हैं.

zeenews

3. दिलीप ताहिल

दिलीप ताहिल बड़े और छोटे पर्दे का जाना-माना चेहरा हैं. अभिनय की दुनिया में शोहरत पाने वाले दिलीप ताहिल भी आगरा शहर से ही ताल्लुक रखते हैं. 

rediff

4. राजेंद्र यादव 

राजेन्द्र यादव हिंदी के जाने-माने लेखक कहानीकार, उपन्यासकार और आलोचक थे. हिंदी साहित्य में अहम योगदान देने वाले राजेंद्र यादव का जन्म भी आगरा में हुआ था.

outlookindia

5. रवी टंडन

रवी टंडन हिंदी सिनेमा के पॉपुलर निर्माता-निर्देशक हैं. रवी टंडन का जन्मस्थान भी आगरा ही है. अपने काम को लेकर वो जितने पॉपुलर रहे, उतनी ही शोहरत उनकी बेटी और एक्ट्रेस रवीना टंडन को भी मिली.

missmalini

6. नेहा सक्सेना

नेहा सक्सेना इंडियन टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं. नेहा कई टीवी सीरियल में काम करके अपनी बना चुकी हैं. टीवी की ये एक्ट्रेस भी आगरा शहर की रहने वाली हैं.

pinterest

7. नेमी चन्द्र जैन

नेमी चन्द्र जैन को थिएटर आर्टिस्ट, कवि और आलोचक के रूप में जाना जाता है. उनका जन्म 16 अगस्त 1919 को आगरा में हुआ था.

ndtv

आगरा वासी ये जानने के बाद ख़ुश तो बहुत होंगे तुम.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं