रेणुका शहाणे टेलिविज़न और फ़िल्मों की दुनिया की जानी-मानी हस्ती हैं. उन्होंने न सिर्फ़ कई फ़िल्मों और टेलिवज़िन शोज़ में यादगार किरदार निभाये, बल्कि कई फ़िल्में प्रोड्यूस भी की हैं.
रेणुका फ़िल्मी दुनिया की चर्चित शख़्सियत होने के साथ ही एक ज़िम्मेदार नागरिक भी हैं. इसका सुबूत है समय-समय पर आने वाले विभिन्न समसामयिक विषयों पर आने वाले उनके फ़ेसबुक पोस्ट्स.
बलात्कार जैसी सामाजिक कुरीतियों पर रेणुका खुलकर अपने विचार प्रकट करती हैं. यही नहीं, फ़िल्मों में अभिव्यक्ति की आज़ादी पर लगी बंदिशों का भी उन्होंने कड़ा विरोध किया है. धर्म के नाम पर फैलाई गयी हिंसा पर भी उन्होंने अपने शब्दों से कड़ा विरोध जताया है.
रेणुका ने रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र, प्रद्युमन की हत्या के बाद भी बाल यौन शोषण और इंटरनेशनल स्कूलों के दोगुले मापदंडों पर एक पोस्ट लिखा था. 2 दिन पहले इस हत्याकांड में नया खुलासा हुआ कि प्रद्युमन की हत्या 11वीं के छात्र ने की थी ताकि स्कूल में परिक्षाएं ना हो. इस पर रेणुका ने एक काफ़ी गंभीर पोस्ट लिखा.
ऐसे अनेक विषय हैं जिनपर रेणुका ने अपना रोष खुलकर प्रकट किया. 5 ऐसी घटनाएं जिस पर रेणुका शहाणे ने जताया कड़ा विरोध-
1. जुलाई में बंगाल के कुछ इलाकों में हुई सांप्रदायिक हिंसा
2. आधार कार्ड पर बयान
3. बाबाओं पर दिखाया तीखा रवैया
4. प्रद्युमन हत्या के बाद लिखी मार्मिक पोस्ट
5. Elphinstone हादसे पर
6.प्रद्युमन की हत्या के आरोप में 11वीं के छात्र के गिरफ़्तार होने पर
7. जुनैद ख़ान की निर्मम हत्या पर #NotInMyName कैंपेन को किया सपोर्ट
Trollers की फौज ने उन्हें भी नहीं बख़्शा और अमरनाथ यात्रा पर उनके पोस्ट पर ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया गया और भद्दी गालियां दी गई. लेकिन रेणुका चुप नहीं बैठी और ट्रोलर्स का सच फ़ेसबुक पर बताया. ये अलग बात है कि फ़ेसबुक ने उनका पोस्ट ये कहकर हटाया कि उनके पोस्ट से लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं. पढ़कर हंसी आई कि यहां ट्रोल रेणुका को किया गया यानि वो विक्टिम हैं और फ़ेसबुक ने उन्हें ही ग़लत बता दिया.
आज जब देश में सच का साथ देने की और अपने मन का करने की कई लोग क़ीमत चुकाते हैं, उसी दौर में रेणुका हम सब के लिए प्रेरणा हैं.