फ़ोर्ब्स लिस्ट में शामिल भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति निखिल कामथ से जुड़ी 7 बातें जान लो

Akanksha Tiwari

कुछ समय पहले फ़ोर्ब्स ने 100 सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 34 साल के निखिल कामथ और 39 साल के उनके बड़े भाई नितिन का नाम भी शामिल है. निखिल वेंचर कैपिटलिस्ट और RainMatter के को-फ़ाउंडर्स में से एक हैं. इतनी कम उम्र में एक सफ़ल व्यापारी बन सुर्खियों में आ जाना कुछ नामुमकिन सा लगता है, पर निखिल ने ये सच कर दिखाया. 

निखिल के बारे में सुन कर आपके मन में ख़्याल आ रहे होंगे कि आखिर इतने कम उम्र में उन्होंने इतनी बड़ी कामयाबी कैसे हासिल की? ऐसा सोचना जायज़ भी है. आइये इस बात पर निखिल से कुछ दिलचस्प बातें शेयर करते हैं. 

1. इंडिया के लिये चेस खेलते थे

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि निखिल को शतरंज से इतना प्रेम था कि उन्होंने उसके लिये 9वीं क्लास से पढ़ाई तक छोड़ दी. निखिल ने हिंदुस्तान के लिये कई चेस मैच खेले हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि चेस के कारण उन्हें शेयर बाज़ार में काफ़ी मदद मिली.

Nensxp

2. 11.3 हज़ार करोड़ वर्थ के मालिक हैं निखिल

रिपोर्ट के मुताबिक, निखिल और उनके भाई की कुल वर्थ $1.5 बिलियन है, जिस वजह से वो भारत के 90वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. कमाल की बात ये है कि निखिल अभी सिर्फ़ 34 साल के हैं और उनके भाई 39 साल के. अगर इतनी कम उम्र में ये कारनामा कर दिखाया है, तो आगे जाकर क्या ही करेंगे.

economictimes

3. किताबी प्रेम ने छुड़वाया स्कूल

जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं कि चेस खेलने के लिये निखिल ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. स्कूल से निकलने की दूसरी वजह ये है कि वो किताबें पढ़ने के शौक़ीन हैं. निखिल का मानना था कि जब किताबों के माध्यम से ख़ुद को शिक्षित कर सकते हैं, तो फिर स्कूल जाने की क्या ज़रूरत. 

businesstoday

4. कॉल सेंटर से की थी शुरूआत

निखिल ने Trading करते हुए कॉस सेंटर से अपनी शुरूआत की थी. दिन में वो Trade Analyst के तौर पर काम करते थे और रात में कॉल सेंटर में नौकरी करते थे. 

everybodywiki

5. वो एक Adrenaline Junkie हैं

निखिल को ट्रैवल करना बहुत पसंद है. उन्हें एडवेंचर करना बहुत पसंद है और इस बात का अंदाज़ा आप उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से लगा सकते हैं.

mensxp

6. 17 साल की उम्र में शुरू की थी ट्रेडिंग

स्कूल छोड़ने के बाद उन्होंने 17 साल की उम्र में ट्रेडिंग शुरू कर दी. बाज़ार के बाजार के Dynamics समझने के लिये उन्होंने लगभग दो दशक का समय लिया, लेकिन जब समझा तो इतिहास रच दिया.

youtube

7. वो एक सेल्फ़ Confessed ‘Horophile’ हैं

निखिल को आर्ट पीस और बाइक कलेक्ट करने का बहुत शौक़ है. इसके अलावा उन्हें विंटेज घड़ियों ka collection करना भी अच्छा लगता है. 

forbesindia

निखिल और उनके भाई Zerodha & True Beacon, भारत की दो सबसे त़ेजी से बढ़ती ट्रेडिंग और इंस्ट्रूमेंट फर्म के फ़ाउडंर हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं