केवल Google Search के लिए ही नहीं, बल्कि इन 7 कामों के लिए भी यूज़ हो सकता है Google

Rashi Sharma

Google के लिए एक कहावत फ़ेमस है, ‘जिस सवाल का जवाब कहीं भी न मिले उसका जवाब भी Google के पास मिल जाएगा’ और ये गलत भी नहीं है. अगर आप केवल एक ‘अक्षर’ Google के सर्च बॉक्स में टाइप करेंगे, तो Google उसके भी कई सारे मतलब और उससे जुड़ी स्टोरीज़ भी आपको दिखा देगा. अकसर लोगों को ये कहते सुना होगा कि ‘Just Google It!’ ये इसलिए कहा जाता है क्योंकि Google के पास आपकी हर समस्या का समाधान है. लेकिन Google केवल सर्च करने के काम ही नहीं आता, बल्कि इसके और भी कई फ़ायदे हैं. आज हम आपके लिए लेकर आये हैं, ऐसे 8 काम जो आप Google के ज़रिये कर सकते हैं.

1. Google दो खाद्य पदार्थों के स्वास्थ्य सम्बन्धी गुणों की तुलना कर सकता है!

2. इसका इस्तेमाल एक ‘टाइमर’ के रूप में भी किया जा सकता है!

3. एक रेस्तरां में आपको कितनी ‘Tip’ देनी चाहिए इसकी गणना भी आप Google पर कर सकते हैं!

4. Google को ‘करेंसी कन्वर्टर’ के रूप में भी यूज़ किया जा सकता है!

5. मात्र एक क्लिक करके फ़िल्म का Showtime पता कर सकते हैं.

6. आपके शहर में सूर्योदय और सूर्यास्त कितने बजे हुआ था या होगा, इसकी जानकारी भी आपको Google पर मिल जायेगी, वो भी एक क्लिक करके.

7. Geometry या ज्यामिति के सवालों को हल करते वक़्त होने वाली समस्याओं का समाधान भी आपको Google पर मिल जाएगा.

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर करें.

Feature Image Source: wpmudev

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं