उम्र और कोविड की परवाह किए बग़ैर 72 साल के ये बुज़ुर्ग मैनेज कर रहे हैं ट्रैफ़िक, वो भी बिना वेतन

J P Gupta

कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाए रखने के लिए सरकार ने हिदायत दी है कि जब तक ज़रूरी न हो बाहर न निकलें. ख़ासकर बुज़ुर्ग और छोटे बच्चे, जिन्हें ये महामारी बहुत जल्दी अपना शिकार बनाती है. लेकिन दिल्ली में एक बुज़ुर्ग ऐसे भी हैं जो अपनी चिंता किए बैग़र रोज़ाना दिल्ली की सड़कों का ट्रैफ़िक संभालने में लगे हुए हैं. वो ये काम रोज़ सुबह 9 बजे से लेकर 10 बजे तक करते हैं.

दिल्ली के सीलमपुर की लाल बत्ती पर इन साहसी दादा जी को देखा जा सकता है. इनका नाम गंगाराम है. ये आज से नहीं, बल्कि पिछले 32 साल से इस इलाके की ट्रैफ़िक व्यवस्था को संभाल रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि वो बिना कोई वेतन लिए निस्वार्थ भाव से ये काम कर रहे हैं.

jagran

कोरोना महामारी के चलते जब दिल्ली में लॉकडाउन हुआ था तब उनकी ये सेवा बंद हुई थी. लेकिन जैसे ही दिल्ली में लॉकडाउन में रियायत मिली और ट्रैफ़िक चलने लगा गंगाराम जी फिर से अपनी ड्यूटी पर लग गए. गंगाराम जी का कहना है कि ये काम कर उन्हें ख़ुशी मिलती है. साथ ही वो ये कहते हैं कि अगर वो घर पर बैठ जाएंगे तो वो बीमार पड़ जाएंगे.

sambad

ये काम करने से पहले वो सीलमपुर में ही टीवी रिपेयर करने का काम करते थे. उनकी दुकान पर उनका बेटा भी काम करता था. एक दिन एक पुलिस वाले ने उनका ट्रैफ़िक वॉर्डन का फ़ॉर्म भर दिया. वो यहां पर अपना वायरलेस ठीक करवाने आया था. इसके बाद से ही वो सीलमपुर की लाल बत्ती का ट्रैफ़िक संभालते आ रहे हैं.

jagran

हालाकिं, इसी चौक पर एक एक्सिडेंट में उनके बेटे की भी मृत्यु हो गई थी. उसके बाद तो इन्होंने यहां ट्रैफ़िक मैनेज करने का ठान लिया. क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि उनकी तरह ही किसी और का बेटा भी किसी एक्सिडेंट का शिकार हो. 

jagran

गंगाराम जी आस-पास के इलाके में बहुत फ़ेमस हैं. उन्हें कई पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. लोग आते-आते जाते उनका हाल-चाल पूछने के साथ ही उनके शाट सेल्फ़ी भी क्लिक करते हैं. 

ये लोगों का प्यार ही है जो उन्हें निरंतर इस काम को करने की प्रेरणा देता है. गंगाराम जी को हमारी तरफ से भी सलाम है.

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं